मुरैना :जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर टिकटौली दूमदार झरने पर पिकनिक मनाने गए तीन दोस्त पानी बढ़ने से झरने में फंस गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची निरार थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने तीनों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. हालांकि, हर बार लोगों की इतनी अच्छी किस्मत नहीं होती. अक्सर लोग झरने, नदी तालाबों में लापरवाही करते हुए जान गंवा देते हैं.
पुलिस व ग्रामीणों ने बचाई जान
सूचना पर पहुंचे निरार थाना प्रभारी एसडी बाथम ने बताया कि टिकटौली दूमदार झरने पर अचानक जल स्तर बढ़ने से पिकनिक मनाने गए तीन युवकों के फंसने की सूचना मिली थी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंती पुलिस फोर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. तकरीबन आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेज बहाव में फंसे सभी युवकों को रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया. तीनों दोस्त झुण्डपुरा के शिवाजी नगर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक लल्ला बंसल, गिरिराज गर्ग ओर मोनू शर्मा सुरक्षित हैं.