मुरैना: जिले के पोरसा थाना क्षेत्र से महिला के साथ हैवानियतक का मामला सामने आया है. यहां एक महिला के घर में घुसकर पति के 3 दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता के ससुर को आता देख आरोपी छत के रास्ते से कूद कर के फरार हो गए. पीड़िता ने परिजनों के साथ पोरसा थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
छत के रास्ते घर में घुसे आरोपी
दरअसल, मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में रहने वाली फरियादिया 30 नवंबर शनिवार की रात अपनी 10 माह की बेटी के साथ घर में सो रही थी. उसके सास ससुर और जेठानी कस्बे में बने पटेल मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह में गए थे. आरोप हैं कि इस दौरान महिला के पति के दोस्त रामप्रताप, भोलू और पवन उसे घर में अकेला देख छत के रास्ते घर में दाखिल हो गए. इसके बाद तीनों आरोपी महिला के कमरे में घुस गए.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat) महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
महिला को अपने कमरे में सोता देख तीनों आरोपी उसके पास पहुंचे और बारी-बारी से तीनों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसी बीच देर रात पीड़िता के ससुर जब शादी से घर लौट आए तो उन्हें देख आरोपी छत के ही रास्ते से कूद कर फरार हो गए. वहीं महिला ने पूरी घटना अपनी जेठानी और सास को बताई.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
महिला परिजनों के साथ पोरसा थाने पहुंची. जहां उसने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत थाने में की. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद दुष्कर्म की धारा में मामला दर्ज कर लिया. मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वही इस मामले को लेकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़का कहना है, "पोरसा क्षेत्र के गांव से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है."