मुरैना। लोकसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश में नेता लगातार बीजेपी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस समेत बीएसपी के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है. हर दिन कोई ना कोई बड़ा नेता बीजेपी में जाने को उत्साहित नजर आ रहा है. बीते सप्ताह मुरैना के पूर्व विधायक और बीएसपी नेता बलवीर सिंह दंडोतिया ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. अब एक सप्ताह बाद उन्होंने ये खुलासा कर चौंका दिया कि आखिर उन्हें बीजेपी क्यों ज्वाइन करनी पड़ी. उन्होंने बकायदा एक वीडियो जारी किया है और वायरल हो रहा है.
'चपरासी भी मेरी बात सुनने तैयार नहीं थे'
"क्षेत्र के लोग इस उम्मीद से मेरे पास अपने छोटे-मोटे काम लेकर आते थे कि पूर्व विधायक हैं तो कुछ तो काम हो ही जाएंगे लेकिन चुनाव हारने के बाद ये स्थिति हो गई कि ऑफिसों में चपरासी भी मेरी बात सुनने तैयार नहीं थे. इसलिए जनता मुझसे नाराज होने लगी थी. इसी कारण बीजेपी ज्वाइन कर ली." पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया के इस खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा है. उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिलाया भरोसा
बलवीर सिंह दंडोतिया ने वीडियो में खुलासा किया कि "किसी काम के सिलसिले में मुख्यमंत्री से मिलने गया था. वहां पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने मुझे घेर लिया और बोले हमारे साथ आ जाओ, आपके सभी काम होते रहेंगे. मुख्यमंत्री ने भी मुझसे कहा कि, हम तुम्हारे दोस्त हैं, हमारी पार्टी में आ जाओ, सभी काम चलते रहेंगे. उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया है कि आपके सभी काम होते रहेंगे. इसलिए मैं पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ गया. अब बीजेपी मुझे टिकट दे या ना दे, मैं बीजेपी के लिए काम करूंगा."