मुरैना: देवगढ़ थाना क्षेत्र के तोर-तिलावली गांव से ताजपुर गांव जाने वाले रास्ते पर मंगलवार की शाम एक अंधे मोड़ पर 3 बाइकें आपस में टकरा गईं, जिससे इन बाइकों पर सवार 3 युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के दौरान सचिन सिकरवार नामक युवक की मौत हो गई. वहीं 2 घायल युवकों को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया, लेकिन ग्वालियर पहुंचते ही दोनों युवकों की भी मौत हो गई. परिजन देर रात दोनों शवों को मुरैना जिला अस्पताल ले आए. बुधवार को दोनों युवकों का पोस्टमार्टम किया जायेगा. मृतक तीनों युवकों की उम्र 18 से 21 साल के बीच बताई जा रही है.
अंधे मोड़ में इस तरह हुई तीनों बाइकों में भिड़ंत
इस बारे में जानकारी देते हुए देवगढ़ थाना प्रभारी अरुण कुशवाहा ने बताया कि ''तोर तिलावली गांव निवासी श्यामू शर्मा और सचिन सिकरवार चंबल नेहर रोड से तोर गांव की तरफ बाइक से जा रहे थे. गांव के रास्ते में एक अंधा मोड़ पड़ता है. दोनों बाइक सवार युवक तेजी से मोड़ की तरफ जा रहे थे कि सामने से तिलऊआ गांव निवासी सोनू कुशवाह की बाइक भी मोड़ आई. इसी दौरान तीनों बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हुई और युवक घायल हो गए. पता चलते ही परिजन सभी घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने चेकअप के बाद सचिन सिकरवार को मृत घोषित कर दिया, जबकि श्यामू शर्मा और सोनू कुशवाह का प्राथमिक उपचार करने के बाद ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन ग्वालियर पहुंचते ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया.''
ये भी पढ़ें: |