मुरैना: कानून व्यवस्था को धता बताते हुए हथियारों से लैस बदमाशों ने शहर के बड़े उद्योगपति के घर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. बदमाशों ने नारायण हरि गुप्ता की कोठी में घुसकर जेवर सहित लाखों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. लंबे-चौड़े कद काठी के बदमाश आधा घंटे तक घर को खंगाल कर कीमती चीजों को उठा ले गए. उनकी चोरी घर में लगे हिडेन कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर वीडियो फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई.
खिड़की तोड़कर घर में घुसे थे चोर
लक्ष्मी दाल मिल सहित कई अन्य मिलों के संचालक नारायण हरि गुप्ता की पॉश कॉलोनी, टीआर पुरम में राधे कुंज के नाम से कोठी है. वह अपने परिवार के साथ यहीं रहते हैं. बीते दिन नारायण हरि गुप्ता अपनी पत्नी के साथ चित्रकूट गए हुए थे. घर में उनका बेटा गौरव और उसकी पत्नी और बच्चे थे. गौरव के अनुसार, बीती देर रात 2:30 बजे के लगभग चार नकाबपोश बदमाश हाफ नेकर और टी-शर्ट पहने हुए 8 फीट की दीवार को क्रॉस करते हुए पीछे से किचन की खिड़की तोड़कर घर में घुस आएं. बदमाश घर में करीब 35 मिनट रुके, इस दौरान उन्होंने अलमारी का लॉक तोड़कर लगभग 15 तोला सोना और लाखों रुपए नगदी समेटकर भाग गए.
हिडेन कैमरों में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना
बदमाशों ने घर में घुसने से पहले कुछ सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया था. घर में जगह-जगह हिडन कैमरे भी लगे हुए थे, जिसमें उनकी सारी हरकतें कैद हो गई. गौरव के अनुसार, बदमाश जिस पर्सनालिटी के दिखाई दे रहे थे, उससे ऐसा लग रहा है कि वह प्रोफेशनल हैं. उनके पास कटार थी और पिस्टल भी हो सकती है, लेकिन दिखाई नहीं दी. डरे सहमें हुए गौरव ने बताया कि रात में अगर कोई परिवार का सदस्य जाग रहा होता या विरोध करता तो कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी. सुबह जैसे ही चोरी का पता चला तो उन्होंने तत्काल अपने परिजन को सूचित किया और पुलिस को सूचना दी.
जांच में लगी पुलिस एक्सपर्ट की टीम