राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां-झालावाड़ सीट पर 20.30 लाख मतदाता करेंगे 2158 बूथों पर वोटिंग, क्या कांग्रेस लगा पाएगी राजे के गढ़ में सेंध ? - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. यहां 20 लाख से अधिक वोटर्स प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद करेंगे. 2158 मतदान केंद्र पर 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इस सीट पर कुल 7 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला उर्मिला जैन भाया और दुष्यंत सिंह के बीच है.

बारां झालावाड़ लोकसभा सीट
BARAN JHALAWAR LOK SABHA SEAT

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 7:15 AM IST

झालावाड़. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत देश में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इसके तहत प्रदेश की शेष 13 सीटों पर भी आज मतदान हो रहा है. जिनमें बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट भी शामिल है. यहां पूर्व सीएम के बेटे और पूर्व मंत्री की पत्नी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की साख दांव पर लगी हुई है. इस सीट पर 20,30,525 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 10,42,090 हैं तो वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या भी 9,88,409 है. 26 थर्ड जेंडर मतदाता भी वोट करेंगे. इसके लिए 2158 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

ये प्रत्याशी आमने-सामने : चुनाव निष्पक्षता और पारदर्शिता से हो इसलिए अन्य कंपनियां भी लगाई गई है. इस लोकसभा सीट पर 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस से उर्मिला जैन भाया, भाजपा से दुष्यंत सिंह, चंद्र सिंह किराड, भुवनेश कुमार, पंकज पाजनटोरीवाला, बाबूलाल और रविराज सिंह अपनी किस्मत आजमाएंगे. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक धीतेंद्र शर्मा का मानना है कि यहां भी मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है.

इसे भी पढ़ें :कोटा-बूंदी सीट पर 20.88 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार, 15 दावेदार मैदान में - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

राजे और भाया की प्रतिष्ठा दांव पर :धीतेंद्र शर्मा के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन बारां की वर्तमान जिला प्रमुख हैं. वहीं, दुष्यंत सिंह चार बार लगातार सांसद रह चुके हैं. दोनों ही प्रत्याशी साल 2009 में भी आमने-सामने थे, तब भी दोनों में कांटे की टक्कर हुई थी. इन चुनाव में एक और जहां पर उर्मिला जैन भाया के पति पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की प्रतिष्ठा दांव पर है. दूसरी तरफ दुष्यंत सिंह की मां और सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की साख भी दांव पर लगी है.

मतदान प्रतिशत बढ़ाना लक्ष्य : बारां झालावाड़ लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव में 71.94 फीसदी चुनाव हुआ था, जिनमें लोकसभा क्षेत्र के अंता विधानसभा में 68.18, किशनगंज में 71.73, बारां अटरू 70.97, छबड़ा में 72.10, डग में 77.93, झालरापाटन में 71.26, खानपुर में 71.58 और मनोहर थाना में 75.12 फ़ीसदी मतदान हुआ था. बारां व झालावाड़ जिला प्रशासन का बीते लोकसभा चुनाव से ज्यादा मतदान करवाने का लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details