झालावाड़. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत देश में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इसके तहत प्रदेश की शेष 13 सीटों पर भी आज मतदान हो रहा है. जिनमें बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट भी शामिल है. यहां पूर्व सीएम के बेटे और पूर्व मंत्री की पत्नी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की साख दांव पर लगी हुई है. इस सीट पर 20,30,525 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 10,42,090 हैं तो वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या भी 9,88,409 है. 26 थर्ड जेंडर मतदाता भी वोट करेंगे. इसके लिए 2158 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
ये प्रत्याशी आमने-सामने : चुनाव निष्पक्षता और पारदर्शिता से हो इसलिए अन्य कंपनियां भी लगाई गई है. इस लोकसभा सीट पर 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस से उर्मिला जैन भाया, भाजपा से दुष्यंत सिंह, चंद्र सिंह किराड, भुवनेश कुमार, पंकज पाजनटोरीवाला, बाबूलाल और रविराज सिंह अपनी किस्मत आजमाएंगे. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक धीतेंद्र शर्मा का मानना है कि यहां भी मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है.