उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दंगल देखने पहुंची राष्ट्रीय महिला पहलवान से पहलवान ने की छेड़खानी, आठ के खिलाफ रिपोर्ट - molestation of minor wrestler - MOLESTATION OF MINOR WRESTLER

आगरा ताजगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर बगदा गांव में दंगल के दौरान (Molestation of wrestler in Agra) विवाद के बाद मारपीट हुई. दंगल में पहुंची नाबालिग राष्ट्रीय पहलवान से एक पहलवान ने छेड़खानी कर दी. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 1:10 PM IST

आगरा :ताजगंज थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर बगदा में सोमवार देर रात दंगल के दौरान खूब हंगामा हुआ था. दंगल देखने आई मथुरा की राष्ट्रीय स्तर की नाबालिग पहलवान के साथ हाथरस के नामी पहलवान और उसके साथियों के साथ छेड़खानी और अभद्रता की. इस विवाद में दंगल में फायरिंग भी हुई. ताजगंज थाना पुलिस ने नाबालिग पहलवान की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.


ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह के अनुसार मथुरा निवासी नाबालिग पहलवान ने आरोप लगाया है कि 29 अप्रैल को गांव अकबरपुर बगदा में दंगल देखने आई थी. उसके साथ भारत केसरी पहलवान हरिकेश भी थे. आरोप है कि दंगल में आए हाथरस के सैपऊ निवासी पहलवान रामेश्वर और उसके साथियों ने पीछा किया और गाड़ी से खींचने का प्रयास किया. नाबालिग का आरोप है कि भारत केसरी हरिकेश ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. इस पर आरोपी पहलवान रामेश्वर और उसके साथी अरविंद, असनुर खां, सुखवीर और अन्य ने लाठी-डंडों से हमला बाेल दिया. नाबालिग पहलवान की तहरीर पर पहलवान रामेश्वर और उसके साथी अरविंद, असनुर खां, सुखवीर व चार अज्ञात के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, गाली-गलौज और बलवे की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है.

ताजगंज थाना पुलिस के मुताबिक भारत केसरी हरिकेश और रामेश्वर पहले हाथरस में ही एक ही अखाड़े के पहलवानी करते थे. दोनेां में पहले दोस्ती थी. अब दोनों अपना अलग अखाड़ा चलाते हैं. पिछली कई बड़ी कुश्ती में दोनों अखाड़े में आमने-सामने आने के बाद प्रतिद्वंद्वी हो गए हैं. पिछले सप्ताह खंदौली के गांव सैमरा में भी दोनाें पहलवानों के पक्ष के लोग अखाड़े में भिड़ गए थे. इस पर वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया था. इस बारे में खंदौली पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है.


यह भी पढ़ें : राकेश टिकैत बोले- गंगा में मेडल बहाने की बात देश का दुर्भाग्य, बेटियों के सम्मान में आरोपियों की हो गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें : सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रही नेशनल हॉकी खिलाड़ी, हाथों में स्टिक की जगह पकड़नी पड़ी कड़ाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details