झालावाड़ : शहर में बुधवार देर शाम को जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां एक शराबी ने महिला को अकेला पाकर उसे पीछे से पकड़ लिया और उसके साथ छेड़खानी की. शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने महिला को बचाया और आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर डाली. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को डिटेन कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
महिला का गला दबाने की कोशिश : महिला थाना अधिकारी रामभरोस ने बताया कि बुधवार देर शाम जिला अस्पताल में एक नशे में धुत शराबी ने महिला को अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी की हरकत की है. शराबी युवक ने महिला उसका गला दबाने की भी कोशिश की. उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों ने शराबी युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने युवक को डिटेन कर मामले में अनुसंधान शुरू किया है.