मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक देर रात कैंसर अस्पताल पहुंचे मोहन यादव, कैंसर पेशेंट्स के लिए कर दी बड़ी घोषणा - MOHAN YADAV VISIT CANCER HOSPITAL

मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के नेहरू कैंसर अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना. उन्होंने पल्स पोलियो अभियान के बारे में जानकारी दी.

MOHAN YADAV VISIT CANCER HOSPITAL
कैंसर अस्पताल पहुंचे मोहन यादव (X Image @Chief Minister MP)

By ANI

Published : Dec 6, 2024, 2:14 PM IST

भोपाल:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार देर रात राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल का दौरा किया. मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों को उचित उपचार करने के निर्देश दिए. सीएम मोहन यादव ने यह भी कहा कि, ''सीधी जिले की निवासी आर्थिक रूप से कमजोर महिला मरीज तारा पांडे के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी.'' उन्होंने डॉक्टरों को आवश्यक सहायता राशि के संबंध में प्रक्रिया पूरी करने के भी निर्देश दिए.

बेहतर इलाज के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल के अनुसार, सीएम यादव ने कहा, "कैंसर या अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार संवेदनशील रही है और नागरिकों को बेहतर इलाज के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई हैं. जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को एयर एंबुलेंस से बड़े चिकित्सा संस्थानों में भेजने की व्यवस्था भी की गई है."

सरकारी अस्पतालों में जांच और दवाइयों की मुफ्त व्यवस्था
सीएम ने आगे कहा कि, ''राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों में जांच और दवाइयों की मुफ्त व्यवस्था की है. राज्य में आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाकर नागरिकों को विभिन्न बीमारियों के इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है.'' इससे पहले गुरुवार को दिन में सीएम यादव ने कहा कि, ''पोलियो बच्चों में आजीवन दिव्यांगता का कारण बनता है और टीका ही इसके खिलाफ एकमात्र निवारक उपाय है. उक्त बीमारी को देखते हुए, 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक राज्य के 16 जिलों में समर्पित पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा.''

8 दिसंबर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
मोहन यादव ने कहा कि, ''पोलियो बहुत दर्दनाक बीमारी है. टीका पोलियो के खिलाफ एकमात्र निवारक उपाय है. टीके के कारण बच्चे और हमारी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित हैं. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे सभी परिवारों को इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें." सीएम ने बताया कि, ''16 जिलों में भिंड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगोन, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़, विदिशा आदि शामिल हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details