मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम मोहन यादव ने ग्वालियर में क्यों याद दिलाया सिंधिया का संघर्ष, मुस्कुराते हुए बोले सरकार ही पलट दी - Mohan yadav praises scindia

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में हुई मोहन सरकार की इन्वेस्टर्स समिट में जब भाषण दे रहे थे तो उनके भाषण का महत्वपूर्ण हिस्सा सिंधिया राजपरिवार के भी नाम रहा. मध्यप्रदेश के राजनीतिक इतिहास में दर्ज हुआ 2020 का एतिहासिक दलबदल अब सियासत में बीती बात हो गया लेकिन डॉ. मोहन यादव ने उस सबसे बड़े सियासी उलटफेर का जिक्र एक बार फिर ग्वालियर में किया.

Mohan yadav in gwalior investor summit
सीएम को क्यों याद आया सिंधिया का संघर्ष? (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 6:25 PM IST

भोपाल/ग्वालियर : असल में डॉ. मोहन यादव बुधवार को ग्वालियर में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में सिंधिया राजघराने की विशेषताएं गिना रहे थे. इस राजपरिवार के संघर्ष को रेखांकित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधिया जी और राजमाता दोनों का गजब का संघर्ष रहा और ये ऐसा संघर्ष रहा कि अगर लगा तो दोनों ने ही मध्यप्रदेश की सत्ता को पलटकर रख दिया.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

सीएम को क्यों याद आया सिंधिया का संघर्ष?

इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ ग्वालियर में हुआ, ऐसे में सिंधिया का जिक्र तो लाजिमी था लेकिन सवाल ये है कि सिंधिया के संघर्ष के साथ सरकार पलटने की कहानी का जिक्र आखिर मोहन यादव ने क्यों किया? मोहन यादव जिस मंच से ये बात कह रहे थे वो इन्वेस्टर्स समिट का मंच था. मंच पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बैठे थे और उनकी कतार में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी बैठे थे. मोहन यादव के भाषण का ये हिस्सा सबसे ज्यादा रोचक तब हो गया जब उन्होंने कहा, '' हमारे सिंधिया राजघराने की विशेषता में राजमाता जी ने पार्टी के लिए जो संघर्ष किया, अगर लगा तो मध्यप्रदेश की सरकार ही पलट दी. सिंधिया जी ने भी और उन्होंने भी.'' सीएम मोहन का संदर्भ यहां केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया को लेकर था.

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सीएम, सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष (Etv Bharat)

Read more -

इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में ग्वालियर-गुना पर 5 हजार करोड़ की बारिश, अडाणी अंबानी और गोदरेज करेंगे निवेश

सिंधिया की ताकत दिखाने के क्या सियासी मायने?

सियासी गलियारों में सीएम मोहन यादव के इस बयान के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं. चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं कि आखिर इन्वेस्टर्स समिट के मंच से ये बयान दिए जाने के क्या मायने हो सकते हैं. राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर कहते हैं, '' ग्वालियर में सिंधिया का जिक्र ना हो ये तो वैसे भी संभव नहीं है. फिर दूसरी बात डॉ. मोहन यादव बेहद कुशल राजनेता हैं. जमीनी नेता के रुप में वे पार्टी के ऐसे सभी दिग्गज नेताओं को साधते हुए चल रहे हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details