मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल के भक्तों के लिए खुला नया मार्ग, अशोक सेतु ब्रिज का लोकार्पण, शक्ति पथ से सीधे एंट्री - UJJAIN ASHOK SETU BRIDGE INAUGURATE

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकाल लोक पर बने नए ब्रिज का लोकार्पण किया. ब्रिज का नाम अशोक सेतु दिया है.

Ujjain Ashok Setu bridge
अशोक सेतु ब्रिज का लोकार्पण (X Image @Dr Mohan Yadav)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 7:39 AM IST

Updated : Feb 16, 2025, 8:51 AM IST

उज्जैन:महाकाल मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं के लिए एक और नया मार्ग खोल दिया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार रात 8:30 बजे रुद्रसागर पर बने नए ब्रिज का लोकार्पण किया. करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस ब्रिज के खुलने के बाद श्रद्धालु शक्ति पथ से सीधे महाकाल मंदिर तक पहुंच सकेंगे. जिससे उनकी यात्रा और भी आसान हो जाएगी.

अशोक सेतु रखा नए ब्रिज का नाम
इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी की गई. वहीं शंख और डमरू की ध्वनि से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने नए ब्रिज का नाम सम्राट अशोक सेतु के नाम से नाम रखा. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने यहां भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया.

बाबा महाकाल के भक्तों के खुला नया मार्ग (ETV Bharat)

श्रद्धालुओं को डेढ़ किलोमीटर कम चलना पड़ेगा
नए ब्रिज के शुरू होने से चारधाम मंदिर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी कम तय करनी होगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि महाकाल मंदिर में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में उन्हें सुविधाजनक मार्ग उपलब्ध कराना आवश्यक है.

ब्रिज से दिखेगा लाइट एंड साउंड शो का अद्भुत नजारा
ब्रिज के चालू होने के बाद यहां से श्रद्धालु जल्द ही लेजर लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले सकेंगे. इस शो के जरिए भगवान शिव के प्राकट्य और उज्जयिनी की ऐतिहासिक गाथा को दिखाया जाएगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ब्रिज से खड़े होकर श्रद्धालु महाकाल लोक का भव्य दृश्य देख पाएंगे. नए ब्रिज का मार्ग खुलने के बाद श्रद्धालुओं को एक और सुगम प्रवेश द्वार मिल गया है, जिससे मंदिर तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा.

अशोक सेतु ब्रिज का लोकार्पण (ETV Bharat)
मोहन यादव ने महाकाल लोक पर बने ब्रिज का लोकार्पण किया (ETV Bharat)

महाकाल मंदिर तक पहुंचने के लिए अब सात मार्ग उपलब्ध
इस ब्रिज के खुलने से महाकाल मंदिर तक पहुंचने का यह सातवां मार्ग बन गया है. पहले से उपलब्ध छह रास्ते इस प्रकार हैं:
1. तोपखाना से महाकाल चौक मार्ग (पूर्व दिशा)
2. सरस्वती शिशु मंदिर महाकालपुरम मार्ग (पश्चिम दिशा)
3. नीलकंठ वन, भारत माता मंदिर मार्ग (बेगमबाग से)
4. नंदी द्वार से श्री महाकाल महालोक मार्ग (त्रिवेणी कला संग्रहालय के सामने)
5. पिनाकी द्वार से सरफेस पार्किंग मार्ग (बड़ा रुद्रसागर तरफ)
6. हरसिद्धि शक्तिपीठ मंदिर चौराहा मार्ग
7. हेरिटेज धर्मशाला के समीप प्राचीन महाकाल द्वार मार्ग

Last Updated : Feb 16, 2025, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details