मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव के कर्मचारियों के DA में 9 ऐसे भत्ते जिन्हें नहीं जानते आप, सैलरी में आएगा हजारों का फर्क - Mohan Yadav Govt Employees DA - MOHAN YADAV GOVT EMPLOYEES DA

हाल ही में मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के पेंशनर्स कर्मचारियों का 4 प्रतिशत DA बढ़ाकर सबको खुश कर दिया. लेकिन कर्मचारी अब भी इस बात से खफा हैं कि उनका महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों से 4% कम है. हैरान करने वाला फैक्ट यह भी है कि एमपी के कर्मचारी सिर्फ डीए में ही पीछे नहीं हैं बल्कि ये लिस्ट काफी लंबी है.

Mohan Yadav Govt Employees DA
केंंद्रीय कर्मचारियों से कितने पीछे एमपी के कर्मचारी? (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 2:03 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 2:54 PM IST

एमपी डेस्क.मध्यप्रदेश सरकार से बहुत पहले ही केंद्र सरकार ने जनवरी 2024 में अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था. वहीं एमपी सरकार में ये 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत पहुंचा है. प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारी और 4 लाख से अधिक पेंशनर्स को अगर इस बात का गम है कि वे DA के मामले में केंद्रीय कर्मचारियों से पीछ हैं, तो बता दें कि प्रदेश के कर्मचारी केवल डीए नहीं बल्कि इसी तरह के 9 अलाउंस यानी भत्तों में केंद्र से पीछे हैं.

इन मामलों में केंद्र से पीछे एमपी के कर्मचारी

दरअसल, जब केंद्र सराकर ने अपने कर्माचारियों का महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया था, उसके बाद मार्च 2024 में DA के साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारियों का एचआरए यानी हाउस रेंट अलाउंस, सीईए यानी चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस, सीसीए यानी चाइल्ड केयर अलाउंस, हॉस्टल सब्सिडी, ट्रांसफर अलाउंस, ग्रेच्युटी, ड्रेस अलाउंस, वाहन भत्ता और दैनिक भत्ता में वृद्धि की थी. इन सभी मामलों में प्रदेश के कर्मचारी केंद्र से पीछे हैं.

अब बढ़ सकती है केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी

सैलरी कैलक्युलेशन के जानकार बताते हैं कि जब भी महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत तक पहुंच जाता है, तो इसे शून्य कर दिया जाता है और भत्ते की राशि को व्यक्ति की बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाता है. ऐसे में देखें तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 50 प्रतिशत इसी साल की शुरुआत में हो गया था. वहीं जुलाई में फिर सैलरी कैलक्युलेशन में अब 50 प्रतिशत के भत्ते को व्यक्ति की बेसिक सैलरी में सीधा जोड़ दिया जाएगा. एमपी के कर्मचारी फिलहाल इस मामले में भी पीछे रह जाएंगे.

सैलरी व डीए से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें-

मोहन यादव कैबिनेट ने बढ़ाया मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का DA, इतने प्रतिशत बढ़ जाएगा वेतन व पेंशन

7 लाख कर्मचारियों के DA एरियर पर मोहन यादव सरकार का आया फैसला, इस दिन आएंगे 8 महीने के लाखों रुपए

सैलरी में DA लगाने जा रहा बंपर छलांग, इस फॉर्मूले से कैलकुलेट करें हर महीने कितना बढ़के आएगा अकाउंट में रुपया

साल में दो बार रिवाइज होता है डीए

आमतौर पर सरकारी व प्राइवेट जॉब्स में साल में दो बार डीए यानी महंगाई भत्ता रिवाइज किया जाता है. बात करें केंद्रीय कर्मचारियों की तो जनवरी में और जुलाई में डीए कैलक्युलेट किया जाता है. क्योंकि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को जनवरी में डीए दे चुकी है, तो अब जुलाई अंत तक फिर कैल्क्युलेशन किया जा सकता है और हो सकता है कि डीए शून्य कर बेसिक सैलरी बढ़ा दी जाए. इतना ही नहीं एआईसीपीआई इंडेक्स से महंगाई भत्ता कैल्क्युलेट करने के साथ अन्य 9 अलाउंस भी बढ़ाए जाते हैं. देखना ये होगा कि एमपी के कर्मचारियों को इस तरह से सभी अलाउंस कब मिलेंगे, फिलहाल तो ज्यादातर कर्मचारी डीए को ही प्रमुख अलाउंस मानते आ रहे हैं और उसे केंद्र के बराबर करने के लिए बार-बार अपनी मांगे रखते हैं.

Last Updated : Jul 24, 2024, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details