मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लैपटॉप के लिए मोहन सरकार देगी 25 हजार, स्टूडेंट्स चेक करते रहें बैंक एकाउंट, आदेश जारी - MP LAPTOP SCHEME UPDATE

मध्यप्रदेश बोर्ड एग्जाम में 75 फीसदी नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये खाते में पहुंचने वाले हैं.

MP laptop scheme update
मध्यप्रदेश में 90 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा फ्री लैपटॉप (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 10:15 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये देने जा रही है. इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए राशि देती है. डीपीआई के अपर संचालक रविंद्र कुमार सिंह ने फ्री लैपटाप वितरण के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने उन छात्रों की जानकारी मांगी है, जिनके 75 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं.

मध्यप्रदेश में 90 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा फ्री लैपटॉप

पिछले साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 78,641 विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि दी गई थी. लेकिन इस बार 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा 12 हजार और बढ़ गई है. यानि इस बार सरकार करीब 90 हजार मेधावी विद्यार्थियों को 25-25 हजार रुपये की राशि देगी. एक अनुमान के तहत इन विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने में सवा दो सौ करोड़ रुपये खर्च करेगी.

लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए (ETV BHARAT)

एमपी में 14 साल में 3 गुना बढ़े मेधावी विद्यार्थी

12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वालों को फ्री लैपटॉप देने की योजना साल 2009-10 में शुरू की गई थी. तब 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों की संख्या 20 से 25 हजार के बीच होती थी. लेकिन इन 14 सालों में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर वाले मेधावी विद्यार्थियों की संख्या 90 हजार तक पहुंच गई है. अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के कारण ही प्रदेश में ऐसे मेधावी विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है.

सरकार की स्कूटी योजना पर अभी भी संशय

मध्यप्रदेश सरकार ने साल 2022-23 में 12 वीं कक्षा तक के सभी सरकारी स्कूलों में प्रत्येक स्कूल के टॉपर को स्कूटी देने की घोषणा की थी. पिछले सत्र में इन स्कूलों के टॉपर को सरकार ने स्कूटी प्रदान भी की. साथ ही घोषणा की गई थी कि अगले साल से इस योजना में निजी स्कूलों को भी शामिल किया जाएगा. लेकिन इस बार इन टॉपर्स को स्कूटी देने को लेकर अब तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए.

Last Updated : Nov 13, 2024, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details