ग्वालियर :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है "श्योपुर विकास के मामले में पिछड़ा है. रामनिवास रावत 6 बार से कांग्रेस के विधायक रहे. मंत्री भी बने लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए. रावत के मन में दर्द था. इसलिए वे चुने जाने के बाद भी विधायकी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आए. पूरे प्रदेश के लोगों को इसका पूरा भरोसा है कि बीजेपी बुधनी भी जीतेगी विजयपुर भी. क्योंकि यहां की जनता विकास के साथ ही और बीजेपी ही विकास करा सकती है."
मोहन यादव ने बताया- BJP कैसे जीतेगी बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव - MOHAN YADAV CLAIMS
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बुधनी और विजयपुर उपचुनाव जीतने के प्रति आश्वस्त हैं. उन्होंने संभावित जीते के कई फैक्टर बताए.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 11, 2024, 5:29 PM IST
|Updated : Nov 11, 2024, 7:28 PM IST
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा"ये उपचुनाव विकास से जुड़ने का मौका है. आने वाले समय में चुनाव चाहे महाराष्ट्र हो या झारखंड बीजेपी ही जीतेगी. मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर का उपचुनाव भी बीजेपी जीतेगी. क्योंकि सभी जानते हैं कि प्रदेश हो या दिल्ली दोनों ही जगह अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है." विकास के मामले में ख़ासकर श्योपुर-मुरैना बेल्ट पीछे है, ये चुनाव अब इन क्षेत्रों के लिए एक बड़ा मौक़ा है विकास की धारा से जोड़ने का. बता दें कि झारखंड में प्रचार के लिए रवाना होने से पहले मोहन यादव ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे.
- विजयपुर का विकास इंदौर-भोपाल की तर्ज पर करेंगे, मोहन यादव ने रावत को बताया विकास की 'चाबी'
- विजयपुर में किसकी फहरेगी विजय पताका, जानें जातीय समीकरण के मायने
पीएम मोदी की लोकप्रियता देश के साथ ही विदेशों में भी
मोहन यादव ने कहा "देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहद पसंद करती है. देश ही नहीं विदेश के लोग भी मोदी के मुरीद हैं. मोदी की लोकप्रियता विदेश में भी है. हाल ही में अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ और दोनों चाहे डॉनल्ड ट्रंप हो या कमला हैरिस भारत की ओर देख रहे थे. अमेरिका ट्रंप जीते हैं और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत मित्र हैं."रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी प्रधानमंत्री के बहुत अच्छे मित्र हैं.