भोपाल।डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई निर्णय लिए गए. कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने पार्वती काली सिंध परियोजना और प्रदेश में सड़कों के विकास के लिए केन्द्र सरकार का आभार जताया है. मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में स्टार्टअप शुरू कर रहे युवाओं को और राहत दी गई है. प्रदेश के स्टार्टअप के लिए युवा प्रजेंटेशन के लिए कहीं जाते हैं तो उसके लिए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा लेने पर सरकार प्रतिपूर्ति राहत देगी.
प्रजेंटेशन के लिए डेढ़ लाख रुपए
इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रजेंटेशन के लिए 50 हजार रुपए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रजेंटेशन के लिए डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे. यह प्रतिपूर्ति एक वित्तीय वर्ष में एक बार और एक स्टार्टअप को सिर्फ 2 बार ही दी जाएगा. इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में रीवा के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के विस्तार के लिए 164 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. इससे रीवा क्षेत्र को काफी लाभ मिलेगा. यह रीवा और शहडोल क्षेत्र का सबसे बड़ा हॉस्पिटल होगा.