मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में स्टार्टअप के लिए बड़ा फैसला, जानें और क्या-क्या निर्णय हुए - budget for rewa hospital

Mohan Yadav cabinet decision : मध्यप्रदेश में स्टार्टअप शुरू कर रहे युवाओं के लिए राज्य सरकार ने राहत दी है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने स्टार्टअप के प्रजेंटेशन के लिए जाने पर राज्य सरकार द्वारा डेढ़ लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी.

Mohan Yadav cabinet decision
मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में स्टार्टअप के लिए बड़ा फैसला,

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 1:49 PM IST

भोपाल।डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई निर्णय लिए गए. कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने पार्वती काली सिंध परियोजना और प्रदेश में सड़कों के विकास के लिए केन्द्र सरकार का आभार जताया है. मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में स्टार्टअप शुरू कर रहे युवाओं को और राहत दी गई है. प्रदेश के स्टार्टअप के लिए युवा प्रजेंटेशन के लिए कहीं जाते हैं तो उसके लिए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा लेने पर सरकार प्रतिपूर्ति राहत देगी.

प्रजेंटेशन के लिए डेढ़ लाख रुपए

इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रजेंटेशन के लिए 50 हजार रुपए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रजेंटेशन के लिए डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे. यह प्रतिपूर्ति एक वित्तीय वर्ष में एक बार और एक स्टार्टअप को सिर्फ 2 बार ही दी जाएगा. इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में रीवा के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के विस्तार के लिए 164 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. इससे रीवा क्षेत्र को काफी लाभ मिलेगा. यह रीवा और शहडोल क्षेत्र का सबसे बड़ा हॉस्पिटल होगा.

ALSO READ:

सड़कों के लिए केंद्र सरकार का आभार

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पार्वती काली सिंध परियोजना 2003 से लंबित थी. इस परियोजना से मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड क्षेत्र के 12 जिलों को लाभ मिलेगा. इस परियोजना से प्रदेश के 6.17 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा. साल 2003 में मध्यप्रदेश की सिंचाई की कुल क्षमता ही 6 लाख हेक्टेयर थी. इस परियोजना का 90 फीसदी भार केन्द्र सरकार द्वारा उठाया जा रहा है. प्रदेश सरकार सिर्फ 10 फीसदी ही खर्च करेगी. मोहन यादव कैबिनेट ने प्रदेश में 10 हजार करोड़ की सड़कों की सौगात के लिए भी केन्द्र सरकार का आभार जताया. सरकार का कहना है कि ये सड़कें मध्यप्रदेश की भाग्यरेखा बनेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details