जयपुर: केंद्र की मोदी सरकार ने डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) खाद की खरीद के लिए 3850 करोड़ रुपये तक के एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार का एलान किया है. यह फैसला पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया. एकमुश्त विशेष पैकेज को जनवरी-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए मंजूरी दी गई है.
पीएम मोदी के इस निर्णय के बाद देश भर से मुख्यमंत्री, मंत्री और भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए निर्णय की तारीफ की. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी पीएम मोदी के फैसले पर कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दृढ़तापूर्वक दोहराया है.
पढ़ें :पीएम मोदी ने किसानों को नए साल पर दिया बड़ा तोहफा , DAP पर सब्सिडी रहेगी जारी - CABINET ON PMFBY
प्रतिबद्धता को पुनः दृढ़तापूर्वक दोहराया : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X पर लिखा कि मोदी सरकार कृषि समुदाय के हितों की संरक्षक के रूप में सुदृढ़ता से खड़ी है और वर्ष 2025 के प्रथम दिवस पर अपनी इस प्रतिबद्धता को पुनः दृढ़तापूर्वक दोहराया है. DAP पर अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करने के निर्णय के फलस्वरूप, वैश्विक बाज़ार में इसकी कीमतों में वृद्धि के बावजूद, हमारे अन्नदाताओं को सुलभ एवं उचित मूल्य पर डीएपी उर्वरक की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का आभार और धन्यवाद.
किसानों की समृद्धि मोदी सरकार का संकल्प : उधर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों को DAP की किफायती दरों पर निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए NBS सब्सिडी के अतिरिक्त DAP पर 3,500 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार को दी मंजूरी.