राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा से उदयपुर जाते समय ट्रेन हादसा: पुलिस-प्रशासन, रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा - Train Accident Mock Drill in Bundi - TRAIN ACCIDENT MOCK DRILL IN BUNDI

बूंदी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे और एनडीआरएफ की ओर से मॉकड्रिल की गई. इस दौरान कोटा से उदयपुर जाती ट्रेन में हादसा हो गया. इसमें विभिन्न विभागों की समन्वयता और तत्परता को परखा गया.

Train Accident Mock Drill in Bundi
कोटा से उदयपुर जाते समय ट्रेन हादसे की मॉकड्रिल (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 7:37 PM IST

7 (7)

बूंदी: बूंदी रेलवे स्टेशन पर कोटा से उदयपुर जाते समय ट्रेन हादसा हो गया. यह ट्रेन 8 डिब्बों की थी, जिसमें करीबन 286 से ज्यादा यात्री सवार थे. जैसे ही हादसे की सूचना लगी मौके पर हड़कप मच गया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सहित सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ और रेलवे डीआरएम मनीष तिवारी और प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर, जबलपुर हेडक्वार्टर, प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे. हादसे की सूचना पर तुरंत बचाव राहत कार्य शुरू किया गया. दरअसल, यह रेलवे और एनडीआरएफ की ओर से करवाया गया मॉकड्रिल था.

इस मॉकड्रिल में एनडीआरएफ ने अपने संसाधनों से बोगियों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. गंभीर घायलों को दुर्घटना संचालन ट्रेन में रेफर किया गया. जिसमें इलाज भी हुआ. वहीं मौके पर मौजूद फर्स्ट एड बॉक्स सुविधा उपलब्ध करवाने के बाद गंभीर घायलों को अस्पताल के लिए रेफर किया गया. वहीं ट्रेन हादसे की सूचना पर जिला परिषद सीईओ रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह, पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह, सदर थाना अधिकारी भगवान सहाय, कोतवाली थाना अधिकारी तेजपाल सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और राहत और बचाव कार्य में जुट गए.

पढ़ें:स्कूल में घुसे 'आतंकवादी', बम धमाकों की आवाज से सहमे शहरवासी, यहां जानिए पूरा मामला - Mock Drill in Dausa School

वहीं हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा व जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा का मौके पर नहीं आना चर्चा का विषय रहा. रेलवे डीआरएम मनीष तिवारी ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा हादसे पर रेलवे विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन की तैयारी को जांचने के लिए समय-समय पर मॉकड्रिल किया जाता है. इसी के तरह शनिवार सुबह बूंदी रेलवे स्टेशन पर रेल दुर्घटना की मॉकड्रिल की गई. जिसमें सभी विभागों की तत्परता देखने को मिली. स्थानीय प्रशासन भी हादसे को लेकर मुस्तैद नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details