राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के शोरूम से 15 लाख का मोबाइल चोरी, बहरोड में सूने मकान को बनाया निशाना - Theft in mobile showroom in Churu

Mobile worth Rs 15 lakh stolen in Churu, चूरू शहर के दादाबाड़ी के पास चोरों ने एक मोबाइल शोरूम को निशाना बनाया. चोर शोरूम से 15 लाख रुपए का मोबाइल, आईपैड आदि चोरी करके ले गए. वहीं, अलवर जिले के बहरोड में भी चोरों ने एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

Mobile worth Rs 15 lakh stolen in Churu
Mobile worth Rs 15 lakh stolen in Churu

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 10:02 PM IST

चूरू. शहर के दादाबाड़ी के पास एक मोबाइल शोरूम में चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने यहां शोरूम के शटर को तोड़कर महज 15 मिनिट से भी कम समय में करीब 15 लाख के महंगे मोबाइल, आईपैड, वॉच चोरी कर ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. कोतवाली थाने में शोरूम मालिक ने मामला दर्ज कराया है.

शोरूम मालिक रवि सेनी ने बताया कि वह शोरूम को बंद करके घर गया था. सुबह देखा तो शटर टूटा हुआ था. दुकान सेएप्पल के मोबाइल, वॉच, आईपैड, एसेसरीज तथा नकदी गायब मिले. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई. सीसीटीवी खंगाले तो सामने आया कि करीब 6 लोग चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. चोरों ने शटर को किसी तरह क्षतिग्रस्त किया और इतना गेप बना लिया कि व्यक्ति अंदर घुस जाए. इसके बाद 6 में से एक व्यक्ति शोरूम के अंदर गया और चुराए गए समान का बैग बाहर दिया. बाद में वह खुद भी बाहर आ गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें -महंगे शौक और हाई प्रोफाइल लाइफ के लिए बने बाइक चोर, पुलिस के हत्थे चढ़े तब हुआ ये बड़ा खुलासा

बहरोड में सूने मकान को बनाया निशाना :वहीं, चोरों ने अलवर जिले के बहरोड में सूने मकान को निशाना बनाया है. चोरों ने मकान का ताला तोड़कर करीब 4 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए. शाहजहांपुर थाना अधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया की कस्बे में हाइवे के समीप लकड़ी गोदाम के पास खासपुर मोहल्ला मार्ग स्थित मकान में रह रहे शिक्षक सुरेश कुमार व उसकी पत्नी प्रधानाचार्य सरस्वती यादव सुबह घर में ताला लगाकर स्कूल गए थे. दोपहर बाद जब शिक्षक दंपती लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ पाया. साथ ही घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 4 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details