पटना : बिहार की राजधानी पटना में मोबाइल स्नैचिंग की घटना को देखते हुए बड़े अधिकारियों के द्वारा कई टीम का गठन किया गया. वही आए दिन राजधानी पटना में मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं होती रहती है. पलक झपकते ही बाइक सवार स्नैचर मोबाइल लेकर हाथ से फरार हो जाते हैं. काफी दिन से पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र में बाइक से घूम-घूम कर मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो अपराधियों को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
छिनतई में इस्तेमाल बाइक बरामद : उनके पास से स्नैचिंग में प्रयुक्त बाइक के साथ तीन मोबाइल बरामद किया गया है. बता दें कि राजधानी पटना के गांधी मैदान, कोतवाली, कंकड़बाग, शास्त्री नगर, दीघा जैसे थाना क्षेत्र में आए दिन किसी न किसी की मोबाइल की स्नैचिन होती रहती हैं. जिसको लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा कई टीम का भी गठन किया गया है. आए दिन स्नैचरों को गिरफ्तार भी किया जाता है.
दो बदमाश गिरफ्तार : काफी दिनों से पटना के कई थाना क्षेत्र में घूम-घूम कर मोबाइल से स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. काफी दिन से यह लोग घटना को अंजाम देकर फरार हो जाया करते थे. उसी कड़ी में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गांधी मैदान थाने में व्यवस्थापित दारोगा अविनाश कुमार के द्वारा काफी खोजबीन के बाद गिरफ्तार किया है.