मसौढ़ी:राजधानी पटना के मसौढ़ी जेल में छापेमारी की गयी. पटना डीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी. जहां छापेमारी के दौरान एक मोबाइल बरामद किया गया है. छापेमारी दल में डीएसपी वन और डीएसपी -2 के साथ बीडीओ, सीओ, अनुमंडल दंडाधिकारी समेत विभिन्न थानों की पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे. पुलिस की इस कार्रवाई से जेल में बंद कैदियों में हड़कंप मचा रहा.
छापेमारी में मोबाइल बरामद: औचक निरीक्षण के दौरान जेल के अंदर बंद विभिन्न वार्डों की सघन तलाशी ली गई. जहां गंगा खंड वार्ड में एक मोबाइल बरामद किया गया. इस दौरान जेल अधीक्षक से भी पूछताछ की गई. जेल में अचानक हुई छापेमारी जेल के अधिकारी के हाथ पांव फूलने लगे.
'आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम उद्देश्य':एसडीएम ने बताया कि समय-समय पर जेल के अंदर से बाहरी आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम किया जा सके. इसी के मद्देनजर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी की पूरी टीम के साथ मसौढ़ी जेल के अंदर छापेमारी की गई.