बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कभी कल्पना भी नहीं किया था कि मैं MLC बनूंगा, पान समाज के लिए काम करूंगा', बोले लालमोहन गुप्ता - Lalmohan Gupta

Lalmohan Gupta : बिहार विधान परिषद चुनाव प्रत्याशी बनने पर लालमोहन गुप्ता ने भाजपा का धन्यवाद जताया. कहा कि कल्पना भी नहीं किया था कि मैं कभी एमएलसी बनूंगा. अब पान समाज के लिए काम करूंगा. पढ़ें पूरी खबर.

विधान पार्षद प्रत्याशी लालमोहन गुप्ता
विधान पार्षद प्रत्याशी लालमोहन गुप्ता

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 3:48 PM IST

विधान पार्षद प्रत्याशी लालमोहन गुप्ता से बातचीत

पटनाः लोकसभा चुनाव से पहलेभारतीय जनता पार्टी वोट बैंक को एकजुट करने में जुटी है. मुंगेर इलाके में अति पिछड़ा वोट को साधने के लिए पार्टी ने अति पिछड़ा समुदाय से आने वाले नेता को विधान परिषद भेजा है. पान समाज से आने वाले लालमोहन गुप्ता के माध्यम से जाति कार्ड खेला है.

'लंबे समय बाद अति पिछड़ा को जगह' : मुंगेर प्रक्षेत्र में अति पिछड़ों को लंबे अरसे से राजनीति में जगह नहीं मिली थी. भाजपा ने इस बात को शिद्दत के साथ महसूस किया और अति पिछड़ा समुदाय से आने वाले नेता को विधान परिषद भेजने का फैसला लिया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक और बीजेपी से जुड़े कार्यकर्ता लालमोहन गुप्ता को विधान परिषद भेजने का फैसला लिया गया है. लालमोहन गुप्ता ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

लोकसभा चुनाव में दिखेगा असरः लालमोहन गुप्ता ने कहा कि मुझे कतई उम्मीद नहीं थी कि मेरे जैसा अदना कार्यकर्ता भी विधान परिषद जा सकता है. प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को मैं धन्यवाद देता हूं. मैं बचपन से ही बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़ा हुआ हूं. पान समाज और तांती समाज सम्मानित महसूस कर रहा है. लोकसभा चुनाव में भी इसका असर देखने को मिलेगा. बिहार के अंदर हम सभी 40 सीट जीतने में कामयाब होंगे.

"बचपन से इस संघ से जुड़ा हुआ था. एक कार्यकर्ता की तरह काम करते-करते इस मुकाम तक पहुंचे हैं. इसके लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश के नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. कभी कल्पना भी नहीं किया था कि मैं एमएलसी बन जाउंगा. मैं एक पान तांती समाज से आता हूं. पहले से यह समाज एनडीए के साथ जुड़ी रही है लेकिन कोई नेतृत्व करने वाला नहीं था. अब एमएलसी बनकर लोगों के लिए काम करूंगा."-लालमोहन गुप्ता, एमएलसी प्रत्याशी

अगड़ी और अतिपिछड़ा जाति कार्डः बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा की ओर से तीन प्रत्याशी का चयन किया गया है. इसमें मंगल पांडे, अनामिका सिंह और पान समाज से आने वाले लालमोहन गुप्ता हैं. मंगल पांडे अगड़ी जाति से आते हैं. ये बंगाल प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अनामिका सिंह पटेल समाज से आती हैं. लालमोहन गुप्ता अति पिछड़ा समाज से आते हैं.

यह भी पढ़ेंः

शहनवाज हुसैन का कटा टिकट, मंगल पांडेय को मिला मौका, अगड़ा और अति पिछड़ा पर बीजेपी ने लगाया दांव

बीजेपी प्रवक्ता अनामिका सिंह को एमएलसी चुनाव का टिकट, दानापुर के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details