पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही राजद ने 'खेला होने" की बात कही थी. तेजस्वी यादव ने कहा था कि सरकार तो बन गई है लेकिन 'खेला होना' बाकी है. बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने तेजस्वी के दावे पर महागठबंधन को सतर्क रहने की चेतावनी दी. उन्होंने तेजस्वी के दावे के उलट दावा किया कि महागठबंधन के विधायक एनडीए के संपर्क में है. इसके कारण भी बताये, कि 'सभी विधायक डबल इंजन सरकार में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.'
"जो लोग कह रहे हैं कि बिहार में खेला होगा, उन्हें पहले अपनी पार्टी की ओर देखना चाहिए. उनके विधायक कहां हैं, क्या कर रहे हैं और किसके संपर्क में हैं. इन सब बातों को पहले वह ध्यान दें. दूसरे दल या दूसरे गठबंधन को लेकर ताक झांक करना कहीं से भी ठीक नहीं है."- नीरज कुमार बबलू, भाजपा विधायक
कांग्रेस विधायक के हैदराबाद जाने पर उठाये सवालः नीरज कुमार बबलू ने कांग्रेस विधायकों को हैदाराबाद भेजे जाने का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस को डर है कि उनके विधायक टूट जाएंगे इसीलिए अपने विधायकों को हैदराबाद भेज दिया. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि जो कहते हैं कि खेला होने वाला है उनके विधायक भी एनडीए के संपर्क में हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस के 16 विधायक ही हैदराबाद गये हैं, उनके तीन विधायक कहां हैं और किसके संपर्क में है यह बात कांग्रेस के नेता नहीं बता रहे हैं.
विधायक डबल इंजन की सवारी करना चाहतेः भाजपा विधायक ने कहा कि बिहार में अब डबल इंजन की सरकार है. कोई भी विधायक डबल इंजन के साथ रहना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि कई ऐसे विधायक हैं जो प्रयास में लगे हुए हैं कि हम लोगों के साथ आएं और डबल इंजन का सवारी करें. विधायक भी चाहते हैं कि डबल इंजन की सरकार में रहें ताकि विधानसभा में पहुंच पाएंगे. नहीं तो रास्ते में रह जाएंगे. हर विधायक चाहता है कि विधानसभा पहुंचे और इसके लिए बेस्ट माध्यम है डबल इंजन सरकार.