रोहतास: बिहार के रोहतास में बुधवार एक सड़क हादसे में महाकुंभ से लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी खड़ी ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के एनएच-2 घोरघट के पास हुई है.
रोहतास में खड़ी ट्रक से टकराई गाड़ी: बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आए तीर्थयात्री प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी हाईवे के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिकअप वाहन के चालक को झपकी आ गई होगी. इसके चलते यह हादसा हुआ है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए.
सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती: आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं इसके बाद छह लोगों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. सासाराम के अंचलाधिकारी व नगर थाने की पुलिस की मौजूदगी में सदर अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.
हादसे में दो महिलाओं की मौत: मृत महिलाएं पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला के तीरोंगा के रहने वाली थीं. मृतक महिला की पहचान जीतू दास और लक्ष्मी चक्रवर्ती के रूप में की गई. घायल महिला तृषा दास, इंदु दास के अलावा पल्लव बनर्जी, रोशन घोष, उज्ज्वल दास और गाड़ी के दो चालक उमर फारूक और अंसार अली भी घायल हैं.
"पश्चिम बंगाल के लोग गाड़ी पर सवार होकर कुंभ स्नान कर लौट रहे थे तभी शिवसागर के समीप घोरघट में हादसे के शिकार हो गए. घटना में 2 की मौत हो गई है. गंभीर घायल लोगों के इलाज लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. अन्य घायल का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है." -सुधीर ओंकारा, अंचलाधिकारी, सासाराम सदर
पुलिस कर रही दुर्घटना की जांच: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. राहत-बचाव कार्य शुरू कराया. शिवसागर थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. राहत-बचाव कार्य शुरू कराया.
ये भी पढ़ें
- रोहतास में बड़ा हादसा, नहर में गिरी बाइक, एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत
- रोहतास में आग का गोला बनी स्कूल वैन, ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार, बैग व किताबें जली मिली
- रात के अंधेरे में जेसीबी लेकर पहुंची थी पुलिस टीम, बालू माफियाओं ने कर दिया हमला, जमकर रोड़ेबाजी
- सोन नद में मिला शव, हत्या या आत्महत्या की बात छोड़िए, सीमा विवाद में उलझी रही दो जिलों की पुलिस