ETV Bharat / state

CM योगी आदित्यनाथ से मां पूछ रही कब मिलेगा न्याय? साहब बेटी की हॉस्टल में हत्या हुई है - ROHTAS STUDENT

वाराणसी के हॉस्टल में संदिग्धवस्था में छात्रा की मौत पर रोहतास में आक्रोश है. मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2025, 6:00 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास की छात्रा की वाराणसी के हॉस्टल में संदिग्ध मौत को लेकर परिवार के साथ-साथ शहर के लोग भी सदमे में है. ऐसे में छात्रा की मौत की जांच और न्याय की मांग को लेकर शहर के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. छात्रा की मां ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. छात्रा की मां ने कहा कि 31 जनवरी की शाम को उनकी बेटी से अंतिम बातचीत हुई थी. वीडियो कॉल पर वह घर आने को लेकर बहुत खुश थी.

छात्रा की वाराणसी हॉस्टल में मौत: छात्रा की मां ने बताया कि जब 1 फरवरी को उन्होंने अपनी बेटी से संपर्क करने की कोशिश की, तो बेटी ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद, जब उन्होंने हॉस्टल की मालकिन से संपर्क किया तो वह भी शुरू में आनाकानी करती रही. फिर मालकिन ने बताया कि कमरे का दरवाजा बंद है. कमरे का दरवाजा खुलवाया गया तो बेटी मृत मिली.

छात्रा की मौत की प्रतीकात्मक तस्वीर
छात्रा की मौत की प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)

"मेरी बेटी सुसाइड करने की बात तो दूर वह सोच भी नहीं सकती थी. मेरी बेटी की मारकर हत्या की गई है और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है. योगी साहब हमें किसी भी कीमत पर न्याय चाहिए."- मृत छात्रा की मां

यूपी पुलिस पर पिता ने लगाए आरोप: छात्रा के पिता ने बताया कि पूरे मामले को लेकर यूपी पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही. मामले में लीपापोती का प्रयास किया गया. प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की जा रही थी. पुलिस बिना मेरे पंचनामा पर हस्ताक्षर कराए शव को हरिचंद घाट पर पहुंचा दी, फिर बाद में जबरन हस्ताक्षर करवाया पर प्राथमिकी दर्ज तक नहीं की गई.

"मेरी बेटी के साथ घिनौनी हरकत कर उसकी हत्या की गई है. गर्ल्स हॉस्टल के मालिक व उनके बेटे इस कुकृत्य में शामिल हैं. मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है. हमारी मांग है कि किसी भी कीमत पर मेरी बेटी को न्याय मिले और दोषियों को फांसी की सजा हो ताकि ऐसी घटना फिर किसी बेटी के साथ ना हो और एक बेबस बाप को सिसकना ना पड़े." -मृत छात्रा के पिता

क्या है मामला : घटना एक फरवरी की है. जिला मुख्यालय सासाराम की 17 साल की छात्रा की बनारस के भेलूपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध मौत हो गई थी. सूचना पर परिजन जब पहुंचे तो शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा था. वह इंटर की छात्रा थी. बनारस में रहकर कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रही थी, लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर से परिजन अवाक रह गए. घर के लोगों को भरोसा नहीं है कि उसकी बेटी खुदकुशी कर सकती है.

उपेंद्र कुशवाहा ने की जांज की मांग: रोहतास की बेटी की मौत को लेकर एक तरफ जहां लोगों में रोष है. वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी बेटी के लिए न्याय की मांग की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि रोहतास की बेटी की मौत को लेकर एक तरफ जहां लोगों में रोष है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह है कि घटना की न्यायिक जांच करवाकर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दें.

ये भी पढ़ें

रोहतास: बिहार के रोहतास की छात्रा की वाराणसी के हॉस्टल में संदिग्ध मौत को लेकर परिवार के साथ-साथ शहर के लोग भी सदमे में है. ऐसे में छात्रा की मौत की जांच और न्याय की मांग को लेकर शहर के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. छात्रा की मां ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. छात्रा की मां ने कहा कि 31 जनवरी की शाम को उनकी बेटी से अंतिम बातचीत हुई थी. वीडियो कॉल पर वह घर आने को लेकर बहुत खुश थी.

छात्रा की वाराणसी हॉस्टल में मौत: छात्रा की मां ने बताया कि जब 1 फरवरी को उन्होंने अपनी बेटी से संपर्क करने की कोशिश की, तो बेटी ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद, जब उन्होंने हॉस्टल की मालकिन से संपर्क किया तो वह भी शुरू में आनाकानी करती रही. फिर मालकिन ने बताया कि कमरे का दरवाजा बंद है. कमरे का दरवाजा खुलवाया गया तो बेटी मृत मिली.

छात्रा की मौत की प्रतीकात्मक तस्वीर
छात्रा की मौत की प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)

"मेरी बेटी सुसाइड करने की बात तो दूर वह सोच भी नहीं सकती थी. मेरी बेटी की मारकर हत्या की गई है और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है. योगी साहब हमें किसी भी कीमत पर न्याय चाहिए."- मृत छात्रा की मां

यूपी पुलिस पर पिता ने लगाए आरोप: छात्रा के पिता ने बताया कि पूरे मामले को लेकर यूपी पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही. मामले में लीपापोती का प्रयास किया गया. प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की जा रही थी. पुलिस बिना मेरे पंचनामा पर हस्ताक्षर कराए शव को हरिचंद घाट पर पहुंचा दी, फिर बाद में जबरन हस्ताक्षर करवाया पर प्राथमिकी दर्ज तक नहीं की गई.

"मेरी बेटी के साथ घिनौनी हरकत कर उसकी हत्या की गई है. गर्ल्स हॉस्टल के मालिक व उनके बेटे इस कुकृत्य में शामिल हैं. मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है. हमारी मांग है कि किसी भी कीमत पर मेरी बेटी को न्याय मिले और दोषियों को फांसी की सजा हो ताकि ऐसी घटना फिर किसी बेटी के साथ ना हो और एक बेबस बाप को सिसकना ना पड़े." -मृत छात्रा के पिता

क्या है मामला : घटना एक फरवरी की है. जिला मुख्यालय सासाराम की 17 साल की छात्रा की बनारस के भेलूपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध मौत हो गई थी. सूचना पर परिजन जब पहुंचे तो शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा था. वह इंटर की छात्रा थी. बनारस में रहकर कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रही थी, लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर से परिजन अवाक रह गए. घर के लोगों को भरोसा नहीं है कि उसकी बेटी खुदकुशी कर सकती है.

उपेंद्र कुशवाहा ने की जांज की मांग: रोहतास की बेटी की मौत को लेकर एक तरफ जहां लोगों में रोष है. वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी बेटी के लिए न्याय की मांग की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि रोहतास की बेटी की मौत को लेकर एक तरफ जहां लोगों में रोष है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह है कि घटना की न्यायिक जांच करवाकर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दें.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.