ETV Bharat / state

'मैंने भ्रष्टाचार के जरिए पैसा नहीं कमाया है', जन सुराज की फंडिंग पर PK का JDU को जवाब - PRASHANT KISHOR

'मेरे ऊपर सरस्वती की कृपा है, मैंने भ्रष्टाचार नहीं किया है', यह कहना है जेडीयू के सवाल पर प्रशांत किशोर का. पढ़ें खबर.

Prashant Kishor
प्रशांत किशोर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2025, 3:54 PM IST

पटना : राजनीतिक दलों की फंडिंग को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. जेडीयू ने प्रशांत किशोर पर धन उगाही के आरोप लगाए थे तो प्रशांत किशोर की ओर से भी पलटवार किया गया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि मैंने भ्रष्टाचार के जरिए धन अर्जित नहीं किया है.

'मैं ठेकेदार, सांसद और विधायक तो कभी नहीं रहा' : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू द्वारा उन पर और उनकी पार्टी जन सुराज पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि प्रशांत किशोर इतना पैसा कहां से ला रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी ठेकेदारी नहीं की, न कभी विधायक, सांसद बना. न ही मैं किसी सरकारी पद पर रहा और न ही मैं IAS या IPS रहा.

प्रशांत किशोर का बयान (Etv Bharat)

मेरे पास जो कुछ भी है, वह मेरी बुद्धि है. सबकुछ मां सरस्वती की कृपा से है. हम सब जानते हैं कि जिस पर सरस्वती जी की कृपा होती है उसके पास लक्ष्मी जी अवश्य आती हैं. बिहार के इस बेटे के पास जो कुछ भी है, वह उसने अपनी बुद्धि से कमाया है, उसके पिताजी ने नहीं दिया है, ताकि बिहार का कोई भी युवा कमजोर न रहे.''- प्रशांत किशोर, जन सुराज के सूत्रधार

'एक बिहारी को भी पैसा कमाने का हक है' : प्रशांत किशोर ने कहा कि क्या पैसा सिर्फ गुजरात के लड़कों के पास रहेगा. बिहार के लड़कों का वोट, बिहार के लड़कों की ताकत, बिहार के लड़कों की आवाज और पैसा गुजरात के लड़कों के पास, ये अब नहीं चलेगा. बिहार के लड़के मजदूरी करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. बिहार के लड़कों को भी पैसा कमाने का पूरा हक है.

ये भी पढ़ें :-

'कंपनी चला रही है PK की जन सुराज', नीरज कुमार के खुलासे से सियासत गरमाई

'जिस कंपनी की पूंजी 1 लाख वो प्रशांत किशोर को 1 करोड़ चंदा देती है', JDU ने तरेरी आंख

पटना : राजनीतिक दलों की फंडिंग को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. जेडीयू ने प्रशांत किशोर पर धन उगाही के आरोप लगाए थे तो प्रशांत किशोर की ओर से भी पलटवार किया गया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि मैंने भ्रष्टाचार के जरिए धन अर्जित नहीं किया है.

'मैं ठेकेदार, सांसद और विधायक तो कभी नहीं रहा' : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू द्वारा उन पर और उनकी पार्टी जन सुराज पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि प्रशांत किशोर इतना पैसा कहां से ला रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी ठेकेदारी नहीं की, न कभी विधायक, सांसद बना. न ही मैं किसी सरकारी पद पर रहा और न ही मैं IAS या IPS रहा.

प्रशांत किशोर का बयान (Etv Bharat)

मेरे पास जो कुछ भी है, वह मेरी बुद्धि है. सबकुछ मां सरस्वती की कृपा से है. हम सब जानते हैं कि जिस पर सरस्वती जी की कृपा होती है उसके पास लक्ष्मी जी अवश्य आती हैं. बिहार के इस बेटे के पास जो कुछ भी है, वह उसने अपनी बुद्धि से कमाया है, उसके पिताजी ने नहीं दिया है, ताकि बिहार का कोई भी युवा कमजोर न रहे.''- प्रशांत किशोर, जन सुराज के सूत्रधार

'एक बिहारी को भी पैसा कमाने का हक है' : प्रशांत किशोर ने कहा कि क्या पैसा सिर्फ गुजरात के लड़कों के पास रहेगा. बिहार के लड़कों का वोट, बिहार के लड़कों की ताकत, बिहार के लड़कों की आवाज और पैसा गुजरात के लड़कों के पास, ये अब नहीं चलेगा. बिहार के लड़के मजदूरी करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. बिहार के लड़कों को भी पैसा कमाने का पूरा हक है.

ये भी पढ़ें :-

'कंपनी चला रही है PK की जन सुराज', नीरज कुमार के खुलासे से सियासत गरमाई

'जिस कंपनी की पूंजी 1 लाख वो प्रशांत किशोर को 1 करोड़ चंदा देती है', JDU ने तरेरी आंख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.