झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JSSC CGL Exam: सड़क से सदन तक बढ़ी परीक्षा रद्द करने की मांग, 15 दिसंबर को राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे छात्र - JSSC CGL EXAM

विधानसभा में भी जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने और इसकी सीबीआई जांच की मांग तेज हो गई है.

JSSC CGL Exam
तख्ती लेकर धरने पर बैठे आजसू विधायक निर्मल महतो (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Dec 11, 2024, 4:38 PM IST

रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग तेज हो गई है. इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आहूत हजारीबाग बंद के दौरान मंगलवार को जेएसएससी सीजीएल अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की गूंज विधानसभा तक पहुंच गई है. बुधवार को आजसू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो सदन के बाहर हाथ में तख्ती लेकर धरने पर बैठे नजर आए. तिवारी महतो इस परीक्षा को रद्द करने के साथ ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.

इस बीच आजसू विधायक के बाद भाजपा विधायक पूर्णिमा दास ने भी इस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने पर आपत्ति जताई है और मुख्यमंत्री से इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस परीक्षा में अनियमितता की शिकायतें आई हैं, उससे साफ है कि इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग (ईटीवी भारत)

छात्र आंदोलन के जरिए विधानसभा पहुंचने में सफल रहे जयराम महतो ने कहा कि सरकार को अभ्यर्थियों से बात करनी चाहिए थी. मैंने सरकार को चेताया था और हजारीबाग में सड़क पर बैठे अभ्यर्थियों से बात करने को कहा था, लेकिन सरकार ने एक न सुनी और लाठीचार्ज में छात्र घायल हो गए. अभी भी समय है, सरकार छात्र हित में फैसला ले, नहीं तो आंदोलन तेज होगा.

15 को राजभवन के पास जुटेंगे हजारों छात्र

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा एक बार फिर विवादों में है. परीक्षा के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले छात्रों का गुस्सा रिजल्ट जारी होने के बाद और तेज हो गया है. यही वजह है कि हजारीबाग बंद के बाद छात्रों ने 15 दिसंबर को राजधानी रांची में राजभवन के पास धरना देने का फैसला किया है, जिसमें राज्य भर से हजारों छात्र जुटेंगे.

गौरतलब है कि हाल ही में जारी रिजल्ट के बाद सफल छात्रों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक किया जाएगा, उससे पहले 15 दिसंबर को छात्र राजधानी रांची में बड़ा आंदोलन कर सरकार को संदेश देने वाले हैं. इन सबके बीच शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा है कि लाठीचार्ज की जांच होगी और सरकार छात्रों के हितों को लेकर गंभीर है. बता दें कि विवादों के बीच झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 21 और 22 सितंबर को आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक पात्रता संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें:

हजारीबाग में स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज! प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पुलिस पर किया पथराव

हजारीबाग बंदः सीजीएल परीक्षा परिणाम का विरोध, छात्रों ने फोरलेन सड़क किया जाम

JSSC CGL का रिजल्ट जारी, 16 से 20 दिसंबर तक होगा सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन

Last Updated : Dec 11, 2024, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details