ETV Bharat / state

लातेहार में सड़क हादसाः 10 बच्चे घायल, स्कूल के ऑटो को पिकअप वैन ने मारी टक्कर - ROAD ACCIDENT

लातेहार में सड़क दुर्घटना में 10 बच्चे जख्मी समेत 12 लोग जख्मी हुए है. पिकअप वैन और ऑटो की टक्कर में ये हादसा हुआ है.

10 children injured in road accident due to collision between pickup van and auto in Latehar
दुर्घटनाग्रस्त वाहन और अस्पताल में इलाजरत घायल लोग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2025, 3:39 PM IST

लातेहारः गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद स्कूली बच्चे ऑटो पर सवार होकर वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप वाहन से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पर सवार सभी बच्चे घायल हो गए. ये हादसा बालूमाथ थाना क्षेत्र में हुआ है.

हालांकि इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अपने स्तर से राहत कार्य चलाया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को भी दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से बालूमाथ सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः लातेहार में सड़क दुर्घटना में 10 बच्चे जख्मी (ETV Bharat)

यहां सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है. हालांकि घायलों में से चार बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं ऑटो चालक को भी गंभीर चोट आई है. फिलहाल गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया जा रहा है. इधर घटना के बाद अस्पताल परिसर में बच्चों के परिजनों की भारी भीड़ लग गई.

हाईवा परिचालन के कारण हुई दुर्घटना

इस हादसे को लेकर प्रखंड प्रमुख विजय उरांव ने बताया कि एक निजी विद्यालय के बच्चे स्कूल में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वापस ऑटो में बैठकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से एक पिकअप वाहन आ रही थी तभी एक तेज रफ्तार हाईवा वहां से गुजरी, जिससे दोनों गाड़ियां असंतुलित हो गयी और दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियों के कारण इस प्रकार की दुर्घटनाएं हो रही हैं.

10 children injured in road accident due to collision between pickup van and auto in Latehar
अस्पताल में घायल बच्चे के साथ परिजन (ETV Bharat)

हादसे की हो रही है जांच

इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली जा रही है. साथ ही कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, तीन घायल

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ से लौट रहे सेना के अधिकारी और उनकी बेटी समेत 3 की सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

लातेहारः गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद स्कूली बच्चे ऑटो पर सवार होकर वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप वाहन से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पर सवार सभी बच्चे घायल हो गए. ये हादसा बालूमाथ थाना क्षेत्र में हुआ है.

हालांकि इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अपने स्तर से राहत कार्य चलाया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को भी दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से बालूमाथ सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः लातेहार में सड़क दुर्घटना में 10 बच्चे जख्मी (ETV Bharat)

यहां सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है. हालांकि घायलों में से चार बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं ऑटो चालक को भी गंभीर चोट आई है. फिलहाल गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया जा रहा है. इधर घटना के बाद अस्पताल परिसर में बच्चों के परिजनों की भारी भीड़ लग गई.

हाईवा परिचालन के कारण हुई दुर्घटना

इस हादसे को लेकर प्रखंड प्रमुख विजय उरांव ने बताया कि एक निजी विद्यालय के बच्चे स्कूल में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वापस ऑटो में बैठकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से एक पिकअप वाहन आ रही थी तभी एक तेज रफ्तार हाईवा वहां से गुजरी, जिससे दोनों गाड़ियां असंतुलित हो गयी और दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियों के कारण इस प्रकार की दुर्घटनाएं हो रही हैं.

10 children injured in road accident due to collision between pickup van and auto in Latehar
अस्पताल में घायल बच्चे के साथ परिजन (ETV Bharat)

हादसे की हो रही है जांच

इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली जा रही है. साथ ही कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, तीन घायल

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ से लौट रहे सेना के अधिकारी और उनकी बेटी समेत 3 की सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.