ETV Bharat / state

पलामू किले का होगा जीर्णोद्धार, बनेगा पर्यटन सर्किट, वित्त मंत्री ने की घोषणा - REPUBLIC DAY 2025

पलामू किले का जीर्णोद्धार किया जाएगा. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान इसकी घोषणा की.

Palamu fort
परेड का निरीक्षण करते वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पलामू एसपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2025, 4:26 PM IST

पलामू: महान चेरो राजवंश के स्मारक पलामू किला का जीर्णोद्धार किया जाएगा. पलामू किला अब भव्य दिखेगा. इसकी घोषणा झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने की है. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन पलामू के पुलिस स्टेडियम में किया गया. मुख्य समारोह में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली.

मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि पलामू किला पलामू के लिए गौरवपूर्ण स्मारक है. इस स्मारक का जीर्णोद्धार किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि पलामू प्रमंडल के क्षेत्र में पर्यटन बढ़े, इसके लिए पर्यटन सर्किट भी तैयार किया जा रहा है. बेतला, महुआडांड़ और नेतरहाट तक सर्किट तैयार कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.

मंईयां सम्मान योजना एक पूजा है

मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि गांव के विकास पर जोर दिया जा रहा है. गांव का विकास होगा, तभी पूरे राज्य का विकास होगा. हेमंत सोरेन की सरकार गांवों के विकास और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. मंईयां सम्मान योजना भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है, यह योजना महिलाओं के लिए पूजा है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अपने संबोधन की शुरुआत राजा मेदिनीराय से की. उन्होंने कहा कि पलामू को राजा मेदिनी राय के शासनकाल जैसा बनाना है.

मुख्य समारोह में कई हुए पुरस्कृत

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. बेहतर पुलिस अनुसंधान और कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया. इस दौरान पलामू के कमिश्नर बालकिशन मुंडा, डीसी शशि रंजन, एसपी रीष्मा रमेशन, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, डीसीसी शब्बीर अहमद समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

पलामू किला पर जारी हुआ कॉमिक्स, चेरो युवाओं को बनाया जाएगा टूरिस्ट गाइड, चेरो वंश की गाथा बयां करता है पलामू किला

पलामू किले का पुरातत्व विभाग के साथ उपायुक्त ने किया निरीक्षण, जल्द होगा किले का जीर्णोद्धार

बदहाल है गौरवशाली चेरो वंश का ऐतिहासिक किला, 7 पीढ़ियों ने पलामू किले पर किया राज

पलामू: महान चेरो राजवंश के स्मारक पलामू किला का जीर्णोद्धार किया जाएगा. पलामू किला अब भव्य दिखेगा. इसकी घोषणा झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने की है. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन पलामू के पुलिस स्टेडियम में किया गया. मुख्य समारोह में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली.

मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि पलामू किला पलामू के लिए गौरवपूर्ण स्मारक है. इस स्मारक का जीर्णोद्धार किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि पलामू प्रमंडल के क्षेत्र में पर्यटन बढ़े, इसके लिए पर्यटन सर्किट भी तैयार किया जा रहा है. बेतला, महुआडांड़ और नेतरहाट तक सर्किट तैयार कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.

मंईयां सम्मान योजना एक पूजा है

मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि गांव के विकास पर जोर दिया जा रहा है. गांव का विकास होगा, तभी पूरे राज्य का विकास होगा. हेमंत सोरेन की सरकार गांवों के विकास और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. मंईयां सम्मान योजना भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है, यह योजना महिलाओं के लिए पूजा है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अपने संबोधन की शुरुआत राजा मेदिनीराय से की. उन्होंने कहा कि पलामू को राजा मेदिनी राय के शासनकाल जैसा बनाना है.

मुख्य समारोह में कई हुए पुरस्कृत

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. बेहतर पुलिस अनुसंधान और कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया. इस दौरान पलामू के कमिश्नर बालकिशन मुंडा, डीसी शशि रंजन, एसपी रीष्मा रमेशन, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, डीसीसी शब्बीर अहमद समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

पलामू किला पर जारी हुआ कॉमिक्स, चेरो युवाओं को बनाया जाएगा टूरिस्ट गाइड, चेरो वंश की गाथा बयां करता है पलामू किला

पलामू किले का पुरातत्व विभाग के साथ उपायुक्त ने किया निरीक्षण, जल्द होगा किले का जीर्णोद्धार

बदहाल है गौरवशाली चेरो वंश का ऐतिहासिक किला, 7 पीढ़ियों ने पलामू किले पर किया राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.