जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस पर शहर गोपाल मैदान में झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने झंडोतोलन किया और सलामी दी. इस दौरान संबोधन में मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि आज देश के झारखंड राज्य निर्माण में शहीदों के सपनों को साकार करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने सरकार की योजनाओं के उपलब्धियां बताई.
बिष्टुपुर गोपाल मैदान में 76 वां गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसडीओ शताब्दी मजूमदार, एसएसपी किशोर कौशल के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पहली बार जमशेदपुर गोपाल मैदान में मंत्री ने झंडा फहराया है.
झंडोतोलन करने के बाद रामदास सोरेन ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद जवानों, क्रांतिकारियों को याद कर नमन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि संविधान से ही देश है. मौके पर रामदास सोरेन सरकार की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों को बताते हुए कहा की आज शहीदों के सपने को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है.
देवघर में मंत्री हफीजुल ने फहराया झंडा
देवघर में मंत्री हफीजुल हसन ने झंडोतोलन कर पूरे जिले के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. झंडोतोलन कार्यक्रम के दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राज्य का देवघर जिला दिन प्रतिदिन विकास करता जा रहा है. जिले के शिक्षा विभाग की उपलब्धियां को लेकर मंत्री ने कहा कि अब तक 175 हाइटेक लैबोरेट्री, 18 स्मार्ट क्लास, किताब वितरण सहित कई योजनाओं का लाभ छात्रों को मिल रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधा, कृषि विभाग के कार्य को लेकर सराहना किया.
गोड्डा में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने फहराया झंडा
गोड्डा के गांधी मैदान में झारखंड सरकार में पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने झंडा फहराया. इस दौरान मंत्री दीपिका पांडेय बोले कि झारखंड विकास के साथ आम लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इस दौरान मंत्री दीपिका पांडेय द्वारा परेड की सलामी ली और विभिन्न संस्थाओं के द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुत की गई, जिसके गवाह गोड्डा नगर वासी हुआ.
चाईबासा में मंत्री दीपक बिरुआ ने फहराया झंडा
चाईबासा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के पुलिस लाइन ग्राउंड में झारखंड सरकार के भू-राजस्व सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने झंडा फहराया. इस अवसर पर मंत्री दीपक बिरुआ के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मंत्री ने अपनी संबोधन में सरकार के द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताया.
बोकारो में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने फहराया झंडा
बोकारो के सेक्टर 12 पुलिस लाइन मैदान में पेयजल स्वच्छता एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने झंडा फहराया. इस मौके पर उन्होंने परेड का भी निरीक्षण किया. राज्य में चल रही योजनाओं को लेकर झांकियां भी प्रस्तुत की गई. अपने संबोधन में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गणतंत्र दिवस की राज्य और बोकारो वासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश लगातार विकास की पथ पर आगे बढ़ रहा है. झारखंड भी अपने विकास के माध्यम से देश में एक अलग पहचान बनाने का काम किया है.
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि राज्य में चल रही विकास योजनाओं से लोगों के जीवन में भी परिवर्तन आया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से शांतिपूर्ण तरीके से जिला प्रशासन ने चुनाव को संपन्न कराया है, उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने राज्य और बोकारो जिले में चल रही विकास योजनाओं की भी जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को दी. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया.
गणतंत्र दिवस समारोह: एक क्लिक में देखें रांची में निकाली गई झांकियों की झलक