करौली:गृह राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने रविवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान सपोटरा विधायक हंसराज बालौती ने जरूरमंदों को काम नहीं मिलने का आरोप लगाया व जिला परिषद के सीईओ शिवचरण मीना की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.
हंसराज ने कहा कि गांवों में जाता हूं तो जरूरतमंद लोग रोजगार नहीं मिलने की शिकायत करते है. जिला परिषद के सीईओ सही जानकारी नहीं देते. मैंने विधानसभा में भी सवाल लगाया है. मंत्री ने सीईओ को कामों की रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए. करौली विधायक दर्शनसिंह गुर्जर ने कहा कि फसलों में पानी का समय चल रहा है, लेकिन बिजली अधिकारी रिकवरी के बहाने किसानों के ट्रांसफार्मर खोलकर ला रहे हैं. मंत्री ने बिजली अधिकारी को फसलों के समय ट्रांसफार्मर नहीं खोलने के निर्देश दिए. पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव ने हिंडौन की समस्याएं गिनाई तो विधायक हंसराज चुटकी ली कि हिंडौन को जिला बनाने की मांग भी कर डालिए.
मंत्री बेढम ने बजट घोषणाओं की समीक्षा की (ETV Bharat Karauli) पढें:कांग्रेस के फोन टैपिंग के आरोपों पर बोले गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, किसी का फोन टैप नहीं हो रहा
मंत्री बेढम ने बताया कि पूर्व की 48 बजट घोषणाओं में नौ में कार्य पूरे हो चुके जबकि 20 में काम जारी व शेष की डीपीआर तैयार कर वितीय मंजूरी को भिजवाया है. करौली, हिण्डौन, सपोटरा और टोडाभीम विधानसभा को सौगातें दी गई. इनमें 33/11 केवी के जीएसएस निर्माण व विद्युत लाइन का विस्तार शामिल है. अगले वर्ष स्टेट हाईवे व अन्य सड़कों के निर्माण के तहत वारे वाले हनुमानजी से नसीर पर्वत की तलहटी होते टोंका-नंदे भूमिया-देवनारायण मंदिर-सोना भूमिया-फूले की झोंपड़ी से परीता तक 16 करोड़ की लागत से 12 किमी सड़क बनाई जाएगी. रोड कलां गुर्जा तक 3.50 करोड़ की लागत से 5 किमी सड़क का निर्माण कराएंगे. देवनारायण मंदिर, मूंडिया से भोलू की कोटी वायां हररूप का बेड़ा तक दो करोड़ रुपए में 4 किमी सड़क बनाई जाएगी.
पढें:बेढम ने की गुर्जर समाज को साधने की कोशिश, कहा-'कमल और देवनारायण भगवान का गहरा नाता', की ये अपील
विकास के ये काम होंगे: उन्होंने कहा कि कैलादेवी आस्थाधाम में रोडवेज बस स्टैंड संबंधी कार्य व विस्तार, टोडाभीम में नवीन औद्योगिक क्षेत्र, सपोटरा में खेल स्टेडियम एवं करौली में सिंथेटिक ट्रैक, ग्रास ग्राउंड की स्थापना, करौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में बेड बढ़ाएंगे. राणा प्रताप सागर बांध-ब्राह्मणी नदी से बीसलपुर बांध में जल अपवर्तन लिंक आगे बढाते बीसलपुर बांध से बाणगंगा एवं रूपारेल नदी को चरणबद्ध रूप से जोड़ेने की डीपीआर, जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर, डीग, अलवर के लिए छह हजार 100 करोड़ के कार्य किए जाएंगे. टोडाभीम में एनीकट निर्माण, बाघ परियोजना क्षेत्र करौली-धौलपुर स्थित चौकी नाका और मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा. सवाईमाधोपुर-करौली क्षेत्र में स्थानीय समुदायों तथा विशेषज्ञों की सहायता से विलुप्त होती सियागोश प्रजाति के संरक्षण एवं संवर्द्धन किया जाएगा. श्रीमहावीरजी में बैरिकेडिंग व शैड बनवाया जाएगा.
पढें:कांग्रेस की चुनौती पर मंत्री बेढम का पलटवार, कहा- विधानसभा में देख लेने की बात करने वालों की मति भ्रमित हो गई
कांग्रेस विधायक हताश व कुंठित : बैठक के बाद मंत्री बेढम ने मीडिया से कहा कि बजट में करौली के लिए कई घोषणाएं की गई है. जो बाकी रह गई, उनको शीघ्र पूरा कराएंगे. टोडाभीम विधायक घनश्याम मेहर के विधानसभा के बाहर हुक्का पीने के मामले पर मंत्री बोले—कांग्रेस को जनता व प्रदेश से कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेसी विधायक लगातार तीन दिन से विधानसभा बाधित किए हैं. ये खुद पहले गलती करते हैं और धरना देते हैं. लगता है कि कांग्रेसी विधायक हताश व कुंठित हो गए. अभी हुक्का पिया है. पता नहीं आगे क्या करेंगे. नियम तोड़ने के अलावा उनके पास कोई काम नहीं है. प्रभारी सचिव आशुतोष एटी पेडनेकर, कलक्टर नीलाभ सक्सेना, भाजपा जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह, इन्दूदेवी मौजूद थे.