बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मोदी-शाह का दिमांग ठंडा', भापका माले का दावा- सम्राट और विजय सिन्हा होंगे बर्खास्त

Satyendra Yadav: बिहार में लालू यादव के करीबी के घर में ईडी की छापेमारी और मंत्रिमंडल के गठन पर भाकपा माले कहा कि मोदी और शाह का डिमांग ठंडा हो गया है. उन्होंने दावा किया है नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बर्खास्त कर देंगे. पढ़ें पूरी खबर.

भाकपा माले विधायक सत्येंद्र यादव
भाकपा माले विधायक सत्येंद्र यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 4:00 PM IST

पटनाःबिहार में ईडी की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. मंगलवार को लालू यादव के करीबी पूर्व विधायक अरुण यादव के घर पर छापेमारी की गई. ईडी ने घर का ताला तोड़कर रेड मारी. इसको लेकर भाकपा माले ने भाजपा नेता अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा में भीड़ देखकर दोनों का दिमांग ठंडा हो गया है.

"सबको पता है कि ईडी और सीबीआई क्या करती है? इनकी एक ही ड्यूटी रह गई है कि विपक्ष के सांसद और विधायक के यहां छापेमारी करना. तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. उसमें जो भीड़ उमड़ रही है. दलित और अति पिछड़ा लोग जुट रहे हैं. इस कारण भाजपा के अमित शाह और मोदी का दिमाग ठंडा हो गया है. नीतीश कुमार को तोड़कर तीसमार खां बन रहे हैं. इनको लगता है कि 40 सीट जीत लेंगे. लेकिन भीड़ देखकर डर गए हैं."-सत्येंद्र यादव, भाकपा माले विधायक

'भाजपा की होगी विदाई': 2 मार्च को प्रधानमंत्री का बिहार दौरा होने वाला है. इसको लेकर सत्येंद्र यादव ने कहा कि इससे कुछ नहीं होने वाला है. भाजपा वालों से कुछ नहीं होगा. भीड़ जुटाने के लिए जीविका दीदी को बस से लाएगा और पूरी जिलेबी खिलाकर भेज देगा. भीड़ तो तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा में देखने को मिल रही है. बिना पूरी मिठाई के रेलम रेल भीड़ है. मोदी और नीतीश कुमार का नामों निशान मिटने वाला है. इस बार दिल्ली से विदाई हो जाएगी.

'सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे बर्खास्त': बिहार में मंत्रिमंडल का गठन नहीं होने पर कहा कि नीतीश कुमार को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. ज्योंही मंत्रिमंडल का गठन करेंगे सभी विधायक टूट के विपक्ष के साथ मिल जाएंगे. भाजपा और जदयू को इसी बात का डर है. इसीलिए अब तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है. कहीं ऐसा न हो जाए कि नीतीश कुमार सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बर्खास्त कर खुद सरकार चलाने लगे.

यह भी पढ़ेंःलालू यादव के बाद उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ी, पूर्व MLA अरुण यादव के 3 ठिकानों पर ED की रेड

Last Updated : Feb 27, 2024, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details