हल्द्वानी:निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस ने जन समर्थन जुटाने का भरसक प्रयास किया. आखिरी दिन लालकुआं नगर पंचायत से भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने भारी जन सैलाब के साथ शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक मोहन सिंह बिष्ट और तमाम दिग्गज भाजपा नेता शामिल रहे. शक्ति प्रदर्शन में सभी वार्डों के सभासद प्रत्याशी भी शामिल हुए. सभी ने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए जनता से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
वहीं इसके बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि आज की रैली से सबको पता चल गया है कि जनता का रूझान भाजपा के पक्ष में है. केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, जिसकी बदौलत क्षेत्र में कई विकास कार्य हो रहे हैं. लालकुआं नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के जीतने के बाद सभी जनसमस्याओं का प्रभावी तरीके से निस्तारण किया जाएगा.
वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा कि लालकुआं के विकास के लिए जनता का आशीर्वाद चाहिए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि जनता ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया तो वह किसी को निराश नहीं करेंगे. जो भी विकास कार्य होने हैं, उनका वह प्राथमिकताओं के साथ निस्तारण करने का काम करेंगे. उनके घर के दरवाजे हमेशा लालकुआं की जनता के लिए खुले रहेंगे.
काशीपुर में भाजपा प्रत्याशी ने दिखाया दमखम: काशीपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपने चुनाव कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर काशीपुर को काशी की तरह सजाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यहां के धार्मिक और पौराणिक स्थलों को मानसखंड कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा. वहीं अवैध मदरसों को खत्म कर गो हत्या पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जाएगी.