हरिद्वार: दिल्ली में बीजेपी की जीत का जश्न उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जीत पर पटाखे फोड़े. साथ ही एक-दूसरे का मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की. इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि दिल्ली के परिणाम विकास के दुश्मन और भ्रष्टाचारियों के लिए सबक है.
उत्तराखंड में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को दिल्ली में ऐतिहासिक जीत मिली है. 26 साल बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भगवा लहराया है. निश्चित रूप से यह विजय देश की है.
![Delhi Assembly Election 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/uk-har-02-haridwar-news-visual-uk10036_08022025164206_0802f_1739013126_555.jpg)
विधायक मदन कौशिक ने नाम लिए बिना आम आदमी पार्टी (आप) पर तंज सकते हुए कहा कि दिल्ली के चुनाव परिणाम विकास के दुश्मनों के लिए एक सबक है. आने वाले पांच सालों में दिल्ली को वो विकास मिलेगा, जिसका वहां की जनता लंबे समय से इंतजार कर रही थी.
विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आप के जिन बड़े नेताओं के आरोप लगे, वो सभी हार गए है. यह दिल्ली की जनता का निर्णय है. जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में कोई दागी नहीं चलेगा. वहीं बीजेपी विधायक आदेश चौहान ने कहा कि दिल्ली में सब लोग केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार और उनकी तुष्टिकरण की नीतियों से त्रस्त थे. उसी का जवाब दिल्ली की जनता ने इस चुनाव में दिया है.
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भी पीएम मोदी में आस्था व्यक्त की है. ये चुनाव निश्चित रूप से उन सभी के लिए सबक है, जो तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, जो विकास विरोधी मानसिकता रखते हैं. ऐसे लोगों को जनता ने नकारा है. अच्छे लोग राजनीति में आए इसका संदेश दिल्ली की जनता ने दिया है.
पढ़ें--