धनबाद: पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा झारखंड सहित अन्य राज्यों में आलू लाने पर रोक लगा दी है. इस दौरान निरसा से माले के नवनिर्वाचित विधायक अरूप चटर्जी ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री से समाधान निकालने की बात कही. अरुण चटर्जी से पश्चिम बंगाल सरकार का निर्णय सही या गलत के सवाल पर, उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया है.
पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा आलू लदे ट्रक को झारखंड सहित अन्य राज्यों में लाने पर रोक लगा दी है. शुक्रवार 28 नवंबर को पश्चिम बंगाल डिबुरडीह चेकपोस्ट पर 100 से अधिक आलू लदे ट्रकों को रोक दिया था. इसके बाद सभी ट्रक को वापस भेज दिया गया है. जिससे झारखंड सहित अन्य राज्यों में आलू की किल्लत के साथ दाम में भी बढ़ोतरी होने की आशंका बनी हुई है.
आलू निर्यात पर रोक पर बोले अरुप चटर्जी (ईटीवी भारत) वहीं इस मामले में निरसा से भाकपा माले के नवनिर्वाचित विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से बात करेंगे. आलू व्यपारियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके समाधान का प्रयास किया जाएगा. बंगाल सरकार ने आखिर ऐसा क्यों किया है इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार का यह निर्णय गलत है या सही इसपर विधायक ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया है. अरुप चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार का अपना नजरिया है ऐसा क्यों किया है, यह वही बता सकते हैं. हम सभी इसे लेकर समाधान का प्रयास जरूर करेंगे.
ये भी पढ़ें-आलू व्यवसायियों ने ममता और हेमंत सरकार से लगाई गुहार, कहा- जल्द खोलें बॉर्डर
धनबादः हड़ताल पर गए धनबाद के आलू व्यवसायी, प्रशासन की कार्रवाई से हैं नाराज