गोड्डाः जिला में बालू का खेल इतना बड़ा हो गया है कि इसको लेकर रंजिश, मारपीट और सियासत भी हुई है. इसी कड़ी में भाजपा विधायक अमित मंडल ने शनिवार रात शहर भ्रमण के दौरान कई हाइवा को रोक कह दी कि ये मामला ईडी और सीबीआई का है. जिसमें प्रशासन और थाना की भूमिका सवालों के घेरे में है.
वैसे तो पहले भी भाजपा विधायक अमित मंडल अवैध बालू के उठाव को लेकर मुखर रहे हैं, उन पर बालू माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला भी हुआ है. इन सबके बावजूद यहां बालू का अवैध कारोबार रुका नहीं है. विधायक का दावा है कि इस कारोबार में कई बड़े सफेदपोश भी शामिल हैं, जिन्हें राजनीतिक संरक्षण भी मिला होता है. इसमें तीन तरह के लोग हैं, एक छोटे व गरीब तबका जो नदी से बालू उठाव कर साइकिल व ठेले से ढोकर बेचते हैं और अपनी जीविका चलाते हैं. दूसरा ट्रैक्टर वाले लोग जो रात गहराते ही दनादन बालू उठाओ और बेचो अभियान में जुट जाते हैं ये बीच वाले है जिनमें छुटभैये नेता जैसे होते हैं. वहीं तीसरे वे लोग जो बड़े बड़े हाइवा से बालू का उठाव करते हैं और इनका बालू राज्य की सीमाओं से बाहर भी जाता है.
विधायक अमित मंडल भी कह रहे हैं कि इसमें सबकी मिलीभगत होती है और हो भी क्यों नहीं क्योंकि बैठे बिठाए प्रति वाहन सबको अपनी हिस्सेदारी मिल जाती है, जो करोड़ों में होती है. इसमें संबंधित विभाग के अलावा प्रशासनिक महकमा भी होता है. जिसकी बात विधायक भी बोल रहे हैं.