नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद घर से गायब नाबालिग लड़की को उसकी मां को सौंपा गया. नाबालिग की मां की ओर से दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सुरेश कैत की अध्यक्षता वाली बेंच ने नाबालिग लड़की को उसकी मां को सौंपने का आदेश दिया.
करावल नगर थाना क्षेत्र की रहनेवाली लड़की की मां ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया था कि 20 सितंबर 2023 को 27 वर्षीय गुड्डू नामक युवक उनके घर आया. धमकी दी कि वो अपनी 15 साल की बेटी को उसके साथ भेज दे वरना वो अपहरण कर लेगा. 25 सितंबर 2023 को याचिकाकर्ता की बेटी शाम 4 बजे से गायब हो गई. याचिकाकर्ता महिला ने 27 सितंबर 2023 को करावल नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाया. पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर याचिकाकर्ता महिला ने 5 अक्टूबर 2023 को खजूरी खास स्थित एसीपी को अपनी आपबीती सुनाई. महिला ने 16 दिसंबर 2023 को दिल्ली महिला आयोग का भी दरवाजा खटखटाया लेकिन लड़की नहीं मिली. उसके बाद याचिकाकर्ता महिला ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.