मथुरा : मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2024 क्रिस्टीना चाक अपने निजी यात्रा पर भारत पहुंचीं. बुधवार को उन्होंने हाथी संरक्षण केंद्र पहुंचकर हाथियों की देखभाल और रखरखाव को लेकर एसओएस संस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि एशियाई हाथी के प्रति लोग दुर्व्यवहार और क्रूरता करते हैं. मैं निवेदन करना चाहूंगी कि बेजुबान जानवरों के प्रति इस तरह का व्यवहार ना करें, क्योंकि इनको भी आजादी की जरूरत है.
मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2024 क्रिस्टीना चाक ने बुधवार को जनपद के आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित चुरमुर गांव में वाइल्ड लाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एनजीओ की देखरेख में रह रहे हाथियों को देखा. प्रतिनिधिमंडल में सौंदर्य प्रतियोगिता की अन्य प्रतिभागी भी शामिल थीं. उन्होंने कहा कि भारत में एशियाई हाथियों के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ जागरूकता बढ़ानी चाहिए.
पशु चिकित्सकों से की मुलाकात :प्रतिनिधिमंडल ने हाथी देखभाल केंद्र में पशु चिकित्सकों से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने वाइल्डलाइफ एसओएस टीम के साथ जानकारी ली और भारत में एशियाई हाथियों के संरक्षण में सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों के बारे मे पूछा.