उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लड़की का रिश्ता लेकर आए, मां-बेटे को बंधक बनाकर लूट ले गए आभूषण और कैश - Robbery IN Hathras - ROBBERY IN HATHRAS

यूपी के हाथरस में अनोखा मामला सामने आया है. शादी के लिए लड़का देखने आए अज्ञात लोगों ने मां-बेटे को बंधक बनाकर लूटपाट कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
हाथरस में लूट. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 7:59 PM IST

हाथरसःसदर कोतवाली क्षेत्र लड़के के रिश्ते की बात करने की कहकर घर में घुसे बदमाशों ने मां बेटे को बंधक बनाकर लूटपाट की. चूड़ी वाली गली में बृजमोहन शर्मा का मकान है. मकान का घनी बस्ती में होने के बाद भी कुछ लोग लड़की वाले बनकर घर में घुसे और सोने के कुछ जेवर और नगदी लेकर चले गए. इस दौरान उन्होंने घर की मालकिन राधा शर्मा और उनकी बेटे को भी बंधक बना दिया. राधा शर्मा से कहा कि उन्हें सटीक जानकारी है कि उनके यहां 1 किलो सोना और मोटी नकदी है. वह इसकी बार-बार उनसे जानकारी ले रहे थे, न बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.


राधा शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुबह 10:30 बजे करीब फोन आया. फोन करने वाले ने कहा था कि वह लड़की वाले हैं, 12:30 बजे आएंगे. इस पर जब उनके घर कुछ लोग पहुंचे तो उन्होंने मकान के नीचे हिस्से में ही नाश्ता कराया और लस्सी पिलाई. बातों में उन्होंने पूछ लिया कि ऊपर भी मकान बना हुआ है, इस पर वह लोग ऊपर आ गए. 2 मिनट बात करने के बाद ही उन्होंने बेटे को बांधना शुरू कर दिया. जब उन्होंने पूछा कि यह क्या कर रहे हो तो उन्होंने कहा कि हम जानकारी करके आए हैं कि आपके पास एक किलो सोना और बहुत सारी नकदी है. सोना कहां है, बता दो नहीं तुम्हें और तुम्हारे बेटे को हम मार देंगे. इसके बाद बदमाश शरीर पर से गहने उतार कर ले गए. साथ में ही करीब 4 हजार की नकदी व अन्य सामान भी ले गए. राधा शर्मा ने बताया कि काफी सामान ले गए हैं, अभी उन्हें इसकी जानकारी करनी है.

सीओ राम प्रवेश राय ने बताया कि शादी के लिए रिश्ते की बात करने के बहाने दरवाजा खुलावाया था. जब परिवार वालों ने उनकी आव भगत में लगे थे. तभी बदमाशं ने लूटपाट शुरू कर दी. अभी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details