ETV Bharat / state

कानपुर में मेयर ने खड़े होकर 32 अवैध अतिक्रमण पर चलवाया बुलडोजर, FIR दर्ज कराने की दी चेतावनी - KANPUR NEWS

कानपुर में विकास नगर स्थित मनोरमा पैलेस के सामने अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों को दी सख्त हिदायत

विकास नगर स्थित मनोरमा पैलेस के सामने अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई करातीं मेयर प्रमिला पांडेय।
विकास नगर स्थित मनोरमा पैलेस के सामने अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई करातीं मेयर प्रमिला पांडेय। (Photo Credit; Media Cell Mayor Office)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 7:12 PM IST

कानपुर: मेयर प्रमिला पांडेय इन दिनों बुलडोजर एक्शन मोड में हैं. जहां-जहां अवैध अतिक्रमण की जानकारी मिलती है, मेयर वहां बिना किसी डर के ही पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंच जाती हैं और बिना देरी किए बुलडोजर चलवा देती हैं. खास बात है कि मेयर इस दौरान हेलमेट धारण किए रहती हैं. अब सोमवार को एक ऐसा नजारा शहर के विकास नगर स्थित मनोरमा पैलेस के सामने दिखा.

मेयर प्रमिला पांडेय ने भारी फोर्स के बीच खुद खड़े होकर 32 अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया. मेयर प्रमिला पांडेय ने मौके पर मौजूद लोगों को हिदायत दी अगर दोबारा अतिक्रमण दिखा तो वह खुद एफआईआर दर्ज कराएंगी. मेयर ने कहा कि क्षेत्र के विकास में अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा होती है. ऐसे में अतिक्रमण करने वालों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा. अतिक्रमण करने वालों को न ही किसी तरीके का कोई समय दिया जाएगा.

अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करातीं मेयर. (Video Credit; Media Cell Mayor Office)

बता दें कि जब शनिवार को मेयर प्रमिला पांडेय शहर के बाबूपुरवा क्षेत्र में पहुंची थी तो वहां पर क्षेत्रीय पार्षद ने मेयर के आगे हाथ जोड़े थे. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. ऐसे में सोमवार को एक बार फिर जब मेयर ने बुलडोजर मंगवाया तो लोगों के बीच कई तरीके की चर्चाएं होती रहीं. हालांकि मेयर ने बिना किसी की परवाह कर ही कुछ ही देर में बुलडोजर से सभी अतिक्रमण को मिनटों में गिरवा दिया.


अतिक्रमण के खिलाफ जारी रहेगा अभियान: मेयर प्रमिला पांडे ने कहा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा. एक ओर जहां वह मेयर आपके द्वार अभियान के तहत रोजाना ही किसी एक वार्ड में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनती हैं. उन्हें जहां-जहां अतिक्रमण के शिकायतें मिलती है वहां पर जाकर वह बुलडोजर की कार्रवाई भी कराती हैं. पिछले कुछ दिनों में मेयर ने सीसामऊ, गोविंद नगर, बेकनगंज, बाबूपुरवा समेत कई अन्य स्थानों पर अतिक्रमण की कार्रवाई कराई है.

नाले के ऊपर लगाई सजा लीं दुकानें, चक्की भी चलती मिली: मेयर प्रमिला पांडेय ने बताया, जब वह सोमवार को विकास नगर में अतिक्रमण ढहाने पहुंची तो वहां नाले के ऊपर लोगों ने दुकानें सजा रखी थीं. परचून वाली दुकानों के अलावा चक्की तक लगा रखी थी. इसी तरह एक मकान भी अवैध रूप से मिला. सभी को गिरवा दिया गया. मेयर ने कहा कि अंदर एरिया में लोगों ने अपने घर बनाये और बाहर नाले के ऊपर दुकानों का अतिक्रमण था.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में मेयर ने फिर चलवाया बुलडोजर, सपा पार्षद गिड़गिड़ाए, हाथ जोड़कर मांगी एक दिन की मोहलत

कानपुर: मेयर प्रमिला पांडेय इन दिनों बुलडोजर एक्शन मोड में हैं. जहां-जहां अवैध अतिक्रमण की जानकारी मिलती है, मेयर वहां बिना किसी डर के ही पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंच जाती हैं और बिना देरी किए बुलडोजर चलवा देती हैं. खास बात है कि मेयर इस दौरान हेलमेट धारण किए रहती हैं. अब सोमवार को एक ऐसा नजारा शहर के विकास नगर स्थित मनोरमा पैलेस के सामने दिखा.

मेयर प्रमिला पांडेय ने भारी फोर्स के बीच खुद खड़े होकर 32 अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया. मेयर प्रमिला पांडेय ने मौके पर मौजूद लोगों को हिदायत दी अगर दोबारा अतिक्रमण दिखा तो वह खुद एफआईआर दर्ज कराएंगी. मेयर ने कहा कि क्षेत्र के विकास में अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा होती है. ऐसे में अतिक्रमण करने वालों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा. अतिक्रमण करने वालों को न ही किसी तरीके का कोई समय दिया जाएगा.

अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करातीं मेयर. (Video Credit; Media Cell Mayor Office)

बता दें कि जब शनिवार को मेयर प्रमिला पांडेय शहर के बाबूपुरवा क्षेत्र में पहुंची थी तो वहां पर क्षेत्रीय पार्षद ने मेयर के आगे हाथ जोड़े थे. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. ऐसे में सोमवार को एक बार फिर जब मेयर ने बुलडोजर मंगवाया तो लोगों के बीच कई तरीके की चर्चाएं होती रहीं. हालांकि मेयर ने बिना किसी की परवाह कर ही कुछ ही देर में बुलडोजर से सभी अतिक्रमण को मिनटों में गिरवा दिया.


अतिक्रमण के खिलाफ जारी रहेगा अभियान: मेयर प्रमिला पांडे ने कहा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा. एक ओर जहां वह मेयर आपके द्वार अभियान के तहत रोजाना ही किसी एक वार्ड में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनती हैं. उन्हें जहां-जहां अतिक्रमण के शिकायतें मिलती है वहां पर जाकर वह बुलडोजर की कार्रवाई भी कराती हैं. पिछले कुछ दिनों में मेयर ने सीसामऊ, गोविंद नगर, बेकनगंज, बाबूपुरवा समेत कई अन्य स्थानों पर अतिक्रमण की कार्रवाई कराई है.

नाले के ऊपर लगाई सजा लीं दुकानें, चक्की भी चलती मिली: मेयर प्रमिला पांडेय ने बताया, जब वह सोमवार को विकास नगर में अतिक्रमण ढहाने पहुंची तो वहां नाले के ऊपर लोगों ने दुकानें सजा रखी थीं. परचून वाली दुकानों के अलावा चक्की तक लगा रखी थी. इसी तरह एक मकान भी अवैध रूप से मिला. सभी को गिरवा दिया गया. मेयर ने कहा कि अंदर एरिया में लोगों ने अपने घर बनाये और बाहर नाले के ऊपर दुकानों का अतिक्रमण था.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में मेयर ने फिर चलवाया बुलडोजर, सपा पार्षद गिड़गिड़ाए, हाथ जोड़कर मांगी एक दिन की मोहलत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.