लखनऊ : प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भूटान नरेश स्नान करेंगे. जिसको लेकर भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. भूटान नरेश वांगचुक शाम को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगे. जहां वे गंगा का पवित्र स्नान करेंगे.
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को दोपहर 3:00 बजे अमौसी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर अपने विशेष विमान से पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के लोक संगीत और लोक नृत्य से जुड़े कलाकारों ने अद्भुत प्रस्तुतियां दीं. जिसकी भूटान नरेश ने जमकर सराहाना की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन लोक कलाओं का परिचय उन्हें कराया. इस दौरान अनुवादकों ने दोनों नेताओं की आपसी बातचीत को लेकर मदद भी की.
भूटान नरेश यहां से सीधे होटल ताज़ पहुंचेंगे. जहां शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनको लेकर राज भवन जाएंगे. राजभवन में उनकी मुलाकात राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से होगी. भूटान नरेश मुख्यमंत्री के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर भी जाएंगे. जहां दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी और इसके बाद 4 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे. जहां भूटान नरेश त्रिवेणी में स्नान के बाद महाकुंभ के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी नरेश करेंगे. यहां मुख्यमंत्री योगी उनको कुंभ की महिमा से परिचित कराएंगे.
यह भी पढ़ें : आगरा के दो भाइयों का कमाल; बाजरा, रागी, हल्दी और पान फ्लेवर की कुल्फी बनाई, 45 लाख का टर्नओवर
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा पहुंचीं मुगलसराय, कहा-सैफ अली खान पर हमले से इंडस्ट्री में डर का माहौल