राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर पुलिस मेले की व्यवस्था में व्यस्त, बदमाशों ने घर को निशाना बना उड़ाए लाखों के जेवरात - theft case in Alwar - THEFT CASE IN ALWAR

अलवर शहर में बदमाशों ने एक मकान को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश 10 हजार रुपए की नकदी और करीब 7 लाख रुपए के जेवरात ले गए.

jewellery and cash stolen by thieves
बदमाशों ने घर को निशाना बना उड़ाए लाखों के जेवरात (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 5:29 PM IST

अलवरःशहर में बदमाश बेखौफ होकर एक के बाद एक लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अलवर शहर में जगन्नाथ जी के मेले में व्यवस्था संभालने में जहां पुलिस व्यस्त है, तो दूसरी और बदमाश मस्त होकर आसानी से जगह चिन्हित कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार देर रात शहर के अरावली विहार थाना अंतर्गत बदमाशों ने एक मकान को निशाना बनाया और 10 हजार रुपए नगद व 7 लाख रुपए के जेवरात पार कर लिए. पीड़ित ने गुरुवार सुबह इसकी सूचना अरावली पुलिस थाने में दी.

पीड़ित विजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि उनका मकान अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत नानक राम कॉलोनी, वंडर हाइट के सामने स्थित है. बुधवार रात परिवार खाना खाकर सो गया. देर रात बदमाशों मेन गेट की कुंडी तोड़, गेट की जाली काट कर घर में घुसे. जिस कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे, उस कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर बगल वाले कमरे में वारदात को अंजाम दिया. विजेंद्र ने बताया कि बदमाशों ने घर में रखे 10 हजार रुपए नगद व करीब 7 लाख के जेवरात को पार किया. पीड़ित विजेंद्र दिल्ली पुलिस में कार्यरत है. जैसे ही घटना का पता परिवार को लगा, उन्होंने तुरंत अरावली विहार थाने में इस घटना की सूचना दी जहां मौके पर पुलिस पहुंची.

पढ़ें:बड़े आराम से घर में खड़ी दो बाइक चोरी कर ले गए बदमाश, देखिए वीडियो - Bike Theft

पीड़ित विजेंद्र ने बताया कि पुलिस गस्त तो लगा रही है, फिर भी वारदातों में कमी नहीं आ रही. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय परिवार घर में मौजूद था. साथ ही यह स्थान मेला स्थल के भी करीब है. मेले में अलवर पुलिस से करीब 300 जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके बावजूद भी पुलिस की नाक के नीचे से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. अरावली विहार थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि पीड़ित के घर पर पुलिस की टीम भेजकर मौका मुआयना किया गया. जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्त में लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details