गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया गांव की है. मृतक का शव उसके घर से 50 मीटर की दूरी पर मिला है. युवक की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया गांव निवासी राकेश पांडेय (32 वर्ष) के रूप में हुई है. राकेश को 12 अप्रैल को जम्मू कश्मीर जाना था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवक की हत्या, पहले गला रेता, फिर उंगली काटी : जानकारी के मुताबिक, मृतक राकेश कुमार जम्मू कश्मीर में एक धागा फैक्ट्री में अपने जीजा और छोटे भाई के साथ काम करता था. सभी होली में घर आए था. 12 अप्रैल को युवक, उसका छोटा भाई और जीजा जम्मू कश्मीर लौटने वाले थे. उन लोगों ने वापसी का टिकट कटवा लिया था और सिवान स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही बुधवार रात एक फोन कॉल आया और सुबह उसकी लाश खेत में मिली.
कश्मीर जाने से पहले युवक को आया कॉल : घरवालों ने बताया कि बुधवार की रात मृतक राकेश ने खाना खाया और घर के बरामदे में सो गया. इसी बीच उसके पास किसा का कॉल आया. जिसके बाद वो कुछ देर में लौटने के बात कह घर से निकल गया. सुबह तक जब वो घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे कॉल किया तो उसका फोन बंद था. इस बीच ग्रामीणों ने घर से थोड़ी दूर पर राकेश की लाश मिलने की सूचना परिजनों को दी. घटना के बाद सिधवलिया थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची.
युवक की हत्या के पीछे कौन ? :राकेश की हत्या की खबर सुनकर घर में चीख पुकार मच गई. घरवालों को कुछ समझ नहीं आ रहा कि राकेश की हत्या किसने और क्यों की. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है. पुलिस की माने उसकी हत्या गला रेतकर की गई है. बदमाशों ने उसकी हाथ की दो उंगली भी काट दी. पुलिस मामले का जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है.