बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जीतन राम की बहू नहीं है दीपा मांझी, किसी और परिवार की होंगी'- परिवारवाद पर मीसा भारती का तंज

इमामगंज विधानसभा सीट से जीतन राम मांझी की बहू को उम्मीदवार बनाया गया है, इस पर राजद सांसद मीसा भारती ने तंज कसा है.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 9 hours ago

Misa Bharti
मीसा भारती, सांसद (ETV Bharat)

पटना: बिहार की चार विधानसभा सीटें तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव होने हैं. एनडीए की ओर से भाजपा ने तरारी से सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत और रामगढ़ से अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बेलागंज से जेडीयू ने मनोरमा देवी को उम्मीदवार बनाया. इमामगंज सीट, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के खाते में गयी थी. यहां से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी उम्मीदवार होंगी. दीपा मांझी के उम्मीदवार बनाये जाने पर मीसा भारती ने तंज कसा है.

जीतन राम मांंझी के परिवारवाद पर तंजः पाटलिपुत्रा की सांसद मीसा भारती रविवार 20 अक्टूबर को पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से ने मीसा भारती से सवाल किया कि इमामगंज से जीतन राम मांझी ने अपनी बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि वो अक्सर आपलोगों पर परिवारवाद का आरोप लगाते रहते हैं. इस पर मीसा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि 'शायद दीपा मांझी उनकी बहू नहीं होंगी, किसी दूसरे परिवार की होंगी.' उन्होंने जीतन राम मांझी को ऐसे बयान देने से बचने की सलाह भी दी.

मीसा भारती, सांसद. (ETV Bharat)

"हम लोग राजनीति में आए. चुनाव लड़े हैं. जीते भी हैं और हारे भी हैं. जनता ने हम लोगों को फिर से चुनाव जीता दिया इसमें परिवारवाद कहां है. उन्हें (जीतन राम मांझी) इस तरह के बयान देने से परहेज करना चाहिए."- मीसा भारती, सांसद

शराबबंदी का किया समर्थनः बिहार में तीन जिलों में शराब से हुई मौत पर राज्य सरकार को घेरा. मीसा भारती ने शराबबंदी का समर्थन किया. कहा कि एक महिला होने के नाते हम समझते हैं कि शराबबंदी अच्छी चीज है, लेकिन मैं यह भी कहना चाहता हूं कि इस कानून की समीक्षा भी होनी चाहिए. कैसे शराब की बिक्री हो रही है, इसको पूरी कड़ाई से लागू करना चाहिए. पूर्ण शराबबंदी लागू है और ऐसे में जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है, यह बहुत बड़ी दुखद घटना है.

नीतीश की पलटी पर चुटकीः नीतीश कुमार बार-बार कहते हैं कि वह महागठबंधन में नहीं जाएंगे. इस पर मीसा भारती ने चुटकी लेते हुए सवाल किया कि उनकी गारंटी कौन लेगा. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनका गारंटी नहीं ले सकते हैं. प्रधानमंत्री भी नहीं कह सकते हैं कि नीतीश कुमार को कहीं नहीं जाने देंगे. मीसा भारती ने कहा कि यह उनकी पार्टी की निर्णय होगा कि किस गठबंधन के साथ रहना है. नीतीश कुमार का महागठबंधन में स्वागत करेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय उनकी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा.

उपचुनाव में जीत का दावाः बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन की जीत होने का दावा किया. मीसा भारती ने कहा कि अगर जनहित के मुद्दे पर चुनाव होता है, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर चुनाव होगा तो चारों सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे. मीसा भारती ने कहा कि अगर प्रशासनिक दबाव नहीं बनाया जाए, या फिर चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं की जाए तो निश्चित रूप से चारों सीट पर उनके गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी.

इसे भी पढ़ेंः उपचुनाव के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, बेलागंज-इमामगंज और रामगढ़ से RJD और तरारी से माले का प्रत्याशी

इसे भी पढ़ेंःतरारी से विशाल प्रशांत और रामगढ़ से अशोक सिंह हुए BJP उम्मीदवार, बाहुबली सुनील पांडे के बेटे हैं प्रशांत

ABOUT THE AUTHOR

...view details