दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के महेंद्र पार्क इलाके में नाबालिग युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या, जांच शुरू - youth stabbed to death in delhi - YOUTH STABBED TO DEATH IN DELHI

Minor stabbed to death in delhi: दिल्ली में बुधवार को नाबालिग युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या
दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 19, 2024, 8:22 PM IST

स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी के उत्तरी पश्चिमी जिले में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं, जिसेस लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. इसकी कड़ी में ताजा मामला दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े तीन-चार बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद आसपास के लोग घायल को लेकर नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 17 वर्षीय त्रिशिक के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, इलाके में कुछ नाबालिग लड़के गैंग चलाते हैं और मृतक कुछ समय पहले तक उसी गैंग से जुड़ा हुआ था. कुछ दिनों पहले ही उसने उसे गैंग का साथ छोड़ा था और दूसरे गैंग के लड़कों के साथ बातचीत करने लगा था. आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते युवक की हत्या की गई. हालांकि जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा की हमले की वजह यही थी, या कुछ और.

यह भी पढ़ें-ज्वेलरी शॉप लूटपाट मामले में बुजुर्ग और नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार, सोनिया विहार थाना पुलिस ने की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस हमले की असली वजह क्या है और नाबालिग आपराधिक वारदातों में कैसे सक्रीय हुआ, यह जांच का विषय है. मौके पर क्राइम टीम मौजूद है और मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में एक और मर्डर...! सीलमपुर में डीसीपी ऑफिस के नजदीक युवक की चाकू मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details