नई दिल्ली: राजधानी के उत्तरी पश्चिमी जिले में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं, जिसेस लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. इसकी कड़ी में ताजा मामला दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े तीन-चार बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद आसपास के लोग घायल को लेकर नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 17 वर्षीय त्रिशिक के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, इलाके में कुछ नाबालिग लड़के गैंग चलाते हैं और मृतक कुछ समय पहले तक उसी गैंग से जुड़ा हुआ था. कुछ दिनों पहले ही उसने उसे गैंग का साथ छोड़ा था और दूसरे गैंग के लड़कों के साथ बातचीत करने लगा था. आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते युवक की हत्या की गई. हालांकि जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा की हमले की वजह यही थी, या कुछ और.