झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में रेलवे ट्रैक पार करते समय बड़ा हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से नाबालिग लड़की के दोनों पैर कटे, स्थिति गंभीर - Girl Hit By Goods Train In Palamu - GIRL HIT BY GOODS TRAIN IN PALAMU

Accident while crossing rail track in Palamu. पलामू में रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा हुआ है. मालगाड़ी की चपेट में आने से एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है. लड़की के दोनों पैर कट गए हैं. वहीं घटना के विरोध में ग्रामीणों ने स्टेशन में तोड़फोड़ की और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/05-April-2024/21156522_palamu.jpg
Girl Hit By Goods Train In Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 11:00 PM IST

पलामू : मालगाड़ी की चपेट में आने से एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. लड़की के दोनों पैर कट गए हैं. घटना शुक्रवार शाम सिगसिगी रेलवे स्टेशन के पास हुई है. वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों और लड़की के परिजनों ने स्टेशन में तोड़फोड़ की है और फिर धरने पर बैठ गए. हालांकि तोड़फोड़ में रेलवे को अधिक नुकसान नहीं हुआ है.

लड़की अपनी मां के साथ यज्ञ अनुष्ठान में शामिल होने सिगसिगी आई थी

जानकारी के अनुसार करकट्टा गांव निवासी मनोज पाल की आठ वर्षीय बेटी दीपिका कुमारी अपनी मां के साथ पलामू के सिगसिगी गांव में यज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी. इसी दौरान लड़की अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गई. घटना के बाद लड़की की मां अपनी बच्ची से लिपट कर रोने लगी. घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां फिलहाल लड़की की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

धरना पर बैठे स्थानीय लोग

रेलवे ट्रैक पार करते समय लड़की मालगाड़ी की चपेट में आई

बताया जाता है कि सिगसिगी गांव में यज्ञ के अनुष्ठान में शामिल होकर लड़की अपनी मां के साथ घर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. इसी दौरान लड़की मालगाड़ी की चपेट में आ गई. घायलावस्था में लड़की को विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया है. जहां लड़की की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

नाराज ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक को किया जाम

घटना को लेकर ग्रामीणों ने सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कुछ देर के लिए रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था. सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट जपला के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया और रेलवे ट्रैक को क्लियर कराया. इसके बाद रेलवे ट्रैक पर आवागमन सामान्य हो पाया.

ये भी पढ़ें-

Palamu News: पलामू में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत, आधे घंटे तक रुकी रही गरीब रथ एक्सप्रेस

ट्रेन से कट कर अज्ञात व्यक्ति की मौत, दो दिन में हुए दो हादसे

रेलवे ट्रैक पर फंसे बोलेरो को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई घंटे तक परिचालन बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details