अजमेर. रूपनगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता को जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल गैंग रेप के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई है. इसके बाद ही मामला सामने आया है. गैंग रेप की वारदात को अंजाम देने वालों में पीड़िता का चाचा भी शामिल है. प्रकरण में एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को भी अस्पताल से सूचना मिली थी कि नाबालिग लड़की गर्भवती है. पीड़िता की उम्र 14 से 15 वर्ष है. पीड़िता के चाचा और उसके दो परिचित लोगों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप है. मामले में रुपनगढ़ थाने में पॉक्सो एक्ट, रेप और अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में अनुसंधान जारी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चार माह पहले उसके चाचा समेत तीन लोगों ने उसके साथ गैंग रेप किया था. इसके बाद भी तीन बार उसके साथ रेप की घटना हुई है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के साथ हुई दुष्कर्म की सभी घटनाओं को लेकर जांच की जा रही है. प्रकरण में नामजद एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.