बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चिराग पासवान की उम्र अभी उतनी नहीं है, इन हरकतों से बचना चाहिए', सुमित सिंह ने दी नसीहत

Sumit Singh On Chirag Paswan: बिहार में एनडीए की सीट शेयरिंग का मामला फंसा हुआ है. अभी तस्वीर साफ नहीं है कि किसे कितनी सीट मिलेगी. वहीं चिराग पासवान की मुजफ्फरपुर में हुई सभा और बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची है. कहा तो ये भी जा रहा है कि अगर उन्हें (चिराग पासवान) मन मुताबिक सीट ना मिली तो वो पाला भी बदल सकते हैं.

Sumit Singh on chirag paswan
Sumit Singh on chirag paswan

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 8:20 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 8:26 AM IST

सुमित सिंह, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री

जमुईः बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री और चकाई के निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने लोजपाआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि चिराग पासवान की उम्र अभी उतनी नहीं हुई है, उन्हें इन सब चीजों से और 'हरकतों' बचना चाहिए. ये बात सुमित सिंह ने उन्हें तब कही जब चिराग एनडीए में अपनी पांच सीट की मांग पर अड़े हुए हैं और बार-बार अपनी ताकत का अहसास दिलाते हुए एनडीए पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

"उन्हें परिपक्व लोगों से सीखना चाहिए अनुभवी लोगों से भी अनुभव लेना चाहिए. शीर्ष नेतृत्व पर भरोसा करना चाहिए, उन पर विश्वास रखना चाहिए कि उपर के लोग क्या करते हैं, क्या फैसला लेते हैं. चिराग पासवान की उम्र अभी उतनी नहीं है उनहें भी परिपक्व लोगों से सीखना चाहिए अनुभवी लोगों से अनुभव लेना चाहिए"- सुमित सिंह, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री

6+1 के फार्मूला पर अड़े चिराग पासवानः बता दें कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जो खींचातान चल रही है, उसमें चिराग पासवान का नाम काफी चर्चाओं में है. जानकारी के अनुसार चिराग पासवान अपने 6+1 फार्मूले पर अड़े हैं. लोजपा की पुरानी जीती हुई सभी सीटों की मांग कर रहे हैं, दूसरी तरफ अपने को वक्त-वक्त पर मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार की रैली में साथ मंच पर नहीं दिख रहे हैं, महीने भर से चुप्पी साधे चिराग पासवान अचानक मुजफ्फरपुर वैशाली में रैली कर देते हैं, जिसे प्रेशर पोलटिक्स के रूप में देखा जा रहा है.

मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की सभा

नीतीश और चिराग में छत्तीस का आंकड़ाः ये जाहिर है कि नीतीश कुमार और चिराग पासवान में छत्तीस का आंकड़ा है, हालांकि चिराग पासवान इसे व्यक्तिगत नहीं नीतियों का विरोध बताते हैं. बीजेपी का कहना है कुछ सीटों के लिए उन्हें सीएम नीतीश से बात करनी पड़ेगी. अब देखना है कि चिराग पासवान नीतीश से मिलकर कोई समझौता करते हैं या नहीं. वहीं सुमित कुमार का कहना है कि एनडीए का स्टैंड बिल्कुल क्लियर है सब कुछ पहले से तय है. चिराग पासवान को अपना स्टैंड क्लियर करना है उनकों जितनी सीटे मिलनी है सब बता दिया गया है, उनकों देखना है कि वो कितने पर मानते हैं.

'एनडीए की 40 की 40 सीट पर जीत होगी':दरअसल सुमित सिंह जमुई में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का उदघाटन करने पहुंचे थे, जहां मीडियाकर्मियों के सवाल के जवाब में मंत्री ने चिराग पासवान को नसीहत दे डाली. साथ ही कहा कि कुछ भी होना है हो जाऐ बिहार में एनडीए गठबंधन की 40 सीट पर जीत होगी, भारी बहुमत से जीत होगी जनता भी सब जानती है. मंत्री सुमित सिंह ये भी बोले कि INDI एलाइंस में कुछ बचा कहां है, उसमें कौन है कौन नहीं है पहले तो यही कन्फ्यूजन है, पहले कन्फ्यूजन तो दूर हो. वहीं लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व और नीतीश कुमार का जो भी फैसला होगा वो हमारे लिए सर्वमान्य होगा.

ये भी पढ़ेंः

Bihar Politics: 'हाजीपुर से ही लड़ूंगा चुनाव', चिराग की दावेदारी पर भड़के पारस.. कहा- मैं NDA का विश्वासी सहयोगी

'मेरा गठबंधन बिहार की जनता से है, मेरे लहू का एक-एक कतरा बिहार का' : चिराग पासवान

'एनडीए में सीट शेयरिंग पर हो चुकी है चर्चा', चिराग पासवान ने नाराजगी पर कही ये बात

Last Updated : Mar 12, 2024, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details