खूंटी : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड अंतर्गत जलटंडा के प्रसिद्ध जलटंडा मवेशी हाट का निरीक्षण किया. उन्होंने हाट की व्यवस्था, स्थानीय विक्रेताओं की समस्याओं और हाट के विकास के लिए आवश्यक सुधार कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना.
स्थानीय किसानों द्वारा मंत्री के समक्ष कुछ प्रस्ताव भी रखे गए. स्थानीय किसानों ने कर्रा में कोल्ड चेन स्टोरेज बनाने का प्रस्ताव दिया. जिस पर मंत्री ने आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही जलटंडा मवेशी हाट के अलावा जम्हार बाजार को विकसित करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हाट की बेहतर व्यवस्था के लिए हर संभव कदम उठाएगी.
शिल्पी नेहा तिर्की ने हाट का निरीक्षण के बाद मवेशी व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने स्थानीय व्यापारियों का निबंधन करने का भी निर्देश दिया, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनकी आय और व्यवसाय को बढ़ाया जा सके. जलटंडा बाजार जिले का एकमात्र बड़ा पशु हाट है. इस साप्ताहिक हाट में हर सप्ताह हजारों पशुओं की खरीद-बिक्री होती है.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि पशु किसानों के लिए बहुत बड़ी समस्या है. अगर किसान अपने पशुओं की खरीद-बिक्री के बाद सड़क मार्ग से ले जाते हैं तो प्रशासन को इसमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. सरकार जल्द ही किसानों की खरीद-बिक्री के लिए रोड चार्ट की व्यवस्था करेगी, ताकि किसान अपने भविष्य के लिए खरीद-बिक्री कर सकें. यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र होने के बावजूद यहां कोल्ड स्टोरेज नहीं है. सरकार इसे शीघ्र बनवाएगी.