झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जलटंडा पशु बाजार का किया निरीक्षण, कहा - पशुओं को सड़कों से ले जाने में नहीं होगी कोई परेशानी - SHILPI NEHA TIRKEY

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने खूंटी के प्रसिद्ध जलटंडा पशु बाजार का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए.

Shilpi Neha Tirkey
निरीक्षण के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 7 hours ago

खूंटी : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड अंतर्गत जलटंडा के प्रसिद्ध जलटंडा मवेशी हाट का निरीक्षण किया. उन्होंने हाट की व्यवस्था, स्थानीय विक्रेताओं की समस्याओं और हाट के विकास के लिए आवश्यक सुधार कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना.

स्थानीय किसानों द्वारा मंत्री के समक्ष कुछ प्रस्ताव भी रखे गए. स्थानीय किसानों ने कर्रा में कोल्ड चेन स्टोरेज बनाने का प्रस्ताव दिया. जिस पर मंत्री ने आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही जलटंडा मवेशी हाट के अलावा जम्हार बाजार को विकसित करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हाट की बेहतर व्यवस्था के लिए हर संभव कदम उठाएगी.

निरीक्षण के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का बयान (ईटीवी भारत)

शिल्पी नेहा तिर्की ने हाट का निरीक्षण के बाद मवेशी व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने स्थानीय व्यापारियों का निबंधन करने का भी निर्देश दिया, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनकी आय और व्यवसाय को बढ़ाया जा सके. जलटंडा बाजार जिले का एकमात्र बड़ा पशु हाट है. इस साप्ताहिक हाट में हर सप्ताह हजारों पशुओं की खरीद-बिक्री होती है.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि पशु किसानों के लिए बहुत बड़ी समस्या है. अगर किसान अपने पशुओं की खरीद-बिक्री के बाद सड़क मार्ग से ले जाते हैं तो प्रशासन को इसमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. सरकार जल्द ही किसानों की खरीद-बिक्री के लिए रोड चार्ट की व्यवस्था करेगी, ताकि किसान अपने भविष्य के लिए खरीद-बिक्री कर सकें. यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र होने के बावजूद यहां कोल्ड स्टोरेज नहीं है. सरकार इसे शीघ्र बनवाएगी.

उन्होंने कहा कि किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, ताकि किसान अपने पशुओं की खरीद-बिक्री कर सकें. उन्होंने कहा कि मंडी में बिचौलिए 15 रुपये में धान खरीद रहे हैं और वही बिचौलिए सरकार को 24 रुपये में बेच रहे हैं. ऐसे बिचौलियों से दूर रहें और धान अधिप्राप्ति के दौरान ही धान बेचें.

यह भी पढ़ें:

MSP पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का बयान, जानिए क्या दी दलील

लैंड डिजिटाइजेशन के खिलाफ मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की: जानें, क्या है उनकी दलील!

श्रेय की सियासत! एकलव्य स्कूल के उद्घाटन पर बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details