ग्वालियर।शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद खेल महोत्सव-2024 का शुभारंभ किया. इस मौके पर सिंधिया ने पारम्परिक खेल सितोलिया की पहले विस्तार से जानकारी ली. इसके बाद इस खेल में हाथ आजमाए. सिंधिया को खेलते देख वहां पर मौजूद सभी लोगों ने उनका उत्साह बढ़ाया. इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी चाहते हैं कि पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिले. युवाओं को खेलों में भाग लेना चाहिए.
गैंगरेप की घटना पर रोष
ग्वालियर जिले में हुई गैंगरेप की घटना को लेकर सिंधिया ने कहा यह घिनौनी हरकत है. आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए. ऐसा दंड दिया जाए कि वह इस तरह की घटना के बारे में कभी मन में भी ख्याल ना ला पाएं. बता दें कि ग्वालियर जिले के भंवरपुर गांव में आदिवासी नाबालिग के साथ चार आरोपियों ने दुष्कर्म किया. इस केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है. आदिवासी परिवार ने भंवरपुर गांव छोड़ दिया है. गौरतलब है कि तीन दिवसीय दौरे पर सिंधिया आए हैं. वह तीन दिन तक शिवपुरी, गुना, अशोकनगर में कार्यक्रमों में शामिल होंगे.