हरदा: नए साल में जिला प्रशासन यहां एक और नवाचार करने जा रहा है. लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए कलेक्टर रेवा शक्ति कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. इसे इसी माह शुरू किया जा सकता है. कलेक्टर की अनोखी पहल में बेटियों के माता-पिता को सम्मानित किया जाएगा.
रेवा शक्ति योजना की होने जा रही शुरुआत
हरदा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रेवा शक्ति योजना की शुरूआत होने जा रही है. यहां एक और दो बेटियों वाले परिवारों का डाॅटर्स क्लब भी बनाया गया है. हरदा पहला ऐसा जिला होगा जिसमें इस तरह का नवाचार किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस महीने से ही इस योजना की शुरुआत होगी.
'बेटियों वाले परिवारों के बनेंगे कीर्ति कार्ड'
कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि "हरदा जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को 10 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसी के तहत रेवा शक्ति योजना शुरू करने जा रहे हैं. इससे बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक बदलाव दिखेगा और लिंगानुपात को बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस योजना में एक और 2 बेटियों वाले परिवारों के लिए कीर्ति कार्ड बनाए जाएंगे. ऐसे 638 परिवारों को चिन्हित किया गया है और डॉटर्स क्लब बनाया गया है. इनमें हरदा शहर में 338, हरदा ग्रामीण में 43, टिमरनी तहसील में 132 और खिरकिया तहसील में 125 परिवार अब तक चिन्हित किए हैं."
- बेटी पैदा होने पर यहां नहीं लगता कोई चार्ज, अस्पताल से विदाई के वक्त मिलता है बड़ा गिफ्ट
- छोटी सी, नन्ही सी, प्यारी सी आई कोई परी...10 गाड़ियों के काफिले के साथ बिटिया को घर लेकर पहुंचा परिवार
'माता-पिता को मिलेगा डिस्काउंट'
कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि "कीर्ति कार्ड के माध्यम से विभिन्न जगहों पर परिवार के सदस्यों को डिस्काउंट दिलाने का प्रयास होगा. इसके लिए डॉटर्स क्लब बनाया गया है. स्थानीय स्तर पर ऐसे परिवारों के लिए समाजसेवी संस्थाओं की मदद से निजी अस्पताल में इलाज, बस के किराए, होटल रेस्टोरेंट में भोजन, प्राइवेट स्कूल में दाखिले, स्टेशनरी और किराना खरीदी में रियायत दिलाई जाएगी. महिला एवं बाल विकास विभाग को इसके लिए तैयारी करने के प्रशासन ने निर्देश दिए हैं."